कोविड अस्पताल से 14 करोड़ का चिकित्सा उपकरण गायब

ठाणे | कोरोना की पहली लहर आने के बाद आव्हाड ने कौसा में अत्याधुनक कोविड अस्पताल साकार किया था और यहां बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ बेहतर चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध कराए गए थे लेकिन ठाणे मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुरुडकर ने 14 करोड़ के चिकित्सा उपकरण गायब कर दिए और इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कते हुए राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ चोरी का आपराधिक मामला दर्ज कने की मांग की है |

आव्हाड ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घंटे के भीपर कोविड अस्पताल से गायब करोड़ों के चिकित्सा उपकरण वापस नहीं लाए गए तो डॉ. मुरुडकर के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे और इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गत वर्ष सितंबर माह में कोरोना की लहर थम सी गई थी , इसी का फायदा उठाकर मुरुडकर ने ह्माडा के कौसा स्थित कोविड अस्पताल से चिकित्सा उपकरण गायब कर दिए , इस बात का खुलासा तब हुआ जब वे कोरोना की दूसरी लहर के पदार्पण के बाद कौसा स्थित कोविड अस्पताल का निरीक्षम करने गए थे |

इसके साथ ही आव्हाड ने इस बात की भी मांग की है कि डॉ. मुरुडकर को सेवा से निलंबित किया जाए और उन्होंने जो अपराध किया उसे माफ कने के योग्य नहीं कहा जा सकता है उन्होंने गरीबों के जीवन से खिलवाड़ किया है इस समय कौसा स्थित ह्माडा द्वारा निर्मित कोविड सेंटर का बुरा हाल है जिसका मुआयाना स्वयं आव्हाड ने किया , सुरक्षा रक्षकों से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि डॉ. मुरुडकर यहां से लगभग ९८ वेंटिेलेटर व अन्य चिकित्सा उपकरणों को गायब क दिया है आव्हाड का कहना है कि ह्माडा का यह चिकित्सा उपकरण १४ करोड़ मूल्य का है उसके तत्काल निलंबन की मांग उन्होंने की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *