कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित होने पर भारत सरकार की पूरी होगी जिम्मेदारी 

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |      कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित युवाओं को अब प्रशिक्षण प्राप्त करने सरकार की जिम्मेदारी हो जायेगी और यह योजना आपको राजगीर व बिजली का प्रशिक्षण देगा , जो प्रवासी मजदूर अनेकानेक शहरों से वापस आये हैं उनके लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है इससें प्रशिक्षित होने पर जब वे विदेश जायेंगे तो उन्हें अच्छा खाशा रोजगार मिलेगा , उक्त बातें एच. एम. पब्लिक स्कूल परसिया बुजुर्ग मे आयोजित नाबार्ड के द्वारा प्रायोजित प्रवासी कामगारों के लिए पीपल ट्री वेचर्स प्रा0 लि0 द्बारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद पंकज चौधरी व विधायक फरेन्दा बजरंग बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर करने के पश्चात कहीं , उन्होंने कहा कि भाषण देने से रोजगार नहीं मिलता है        |

इसी क्रम में परसिया बुजुर्ग स्थित एच. एम. पब्लिक स्कूल प्रांगण में पीपल ट्री वेंचर्स प्रा० लि० के कौशल केन्द्र के उद्घाटन के अवसर बतौर विशिष्ट अतिथि फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा की नाबार्ड द्वारा प्रायोजित प्रवासी श्रमिको को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार उपलब्ध करायेगा , जिससे क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा , यह योजना प्रवासी मजदूरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा और उनके जीवन मे खुशियां भी लायेगा , पीपल ट्री परिवार की सराहना करते हुए कहा की यह संस्थान लॉकडाउन के समय रोजगार छोड़कर वापस आये प्रवासी श्रमिको को प्रशिक्षण देकर पुनः रोजगार देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे , नाबार्ड द्वारा प्रायोजित रोजगारपरक प्रशिक्षण लोगो के आर्थिक विकास के लिए एक मजबूत स्तम्भ साबित होगा , यह भी उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त करे जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थित के साथ – साथ इनके रहन सहन में भी बदलाव आये , कार्यक्रम मे आये जिला विकास प्रबंधक नावार्ड रविशंकर ने कहा की लॉकडाउन के समय जो श्रमिक अपने घर वापस आ गए है वह प्रशिक्षण केन्द्र पर नि:शुल्क प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते है एस.के.श्रीवास्तव एल.डी.एम.ने भी बैंक से सम्बंधित जानकारी लोगो से साझा किया , आयोजित कार्यक्रम मे बलराम मिश्र , ओमप्रकाश चौबे , साधु चौबे , रविन्द्र सिंह , डॉ. वेदनाथ मिश्र , दिनेश सिंह , लल्लू सिंह , घनश्याम रेवती रमण , कौशल ओकार पाठक , नन्दलाल यादव , सुरेमन , सतीश , सुरेंद्र शर्मा , गणेश निषाद व सत्येन्द्र चौधरी , मनोज रँजन , शिवकुमार , त्रिपुरारी मिश्र , मनोज गौड , परमानंद शुक्ल व सुखसागर सहित क्षेत्र के हजारों नवयुवक , प्रवासी मजदूर मौजूद रहे , वहीं पीपल ट्री वेचर्स प्रा. लि. के. संयोजक व प्रबंधक राजेश मिश्रा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व स्मृतचिन्ह देकर स्वागत व अभिनन्दन किया , कार्यक्रम का सफल संचालन शिव स्वरूप के द्वारा किया गया            |