क्या वागले को धारावी बनाने में लगी है प्रशासन ?

ठाणे |  एक तरफ ठाणे में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे है जिससे लोग भय के माहौल में जी रहे है तो वही प्रवाशी मजदूर लगातार अपने राज्य में पलायन कर रहे है वही ठाणे के वागले  इस्टेट स्थित अम्बेवाडी भाजी मार्केट में गर्दी देखने को मिल रहा है , सरकार और प्रशासन लगातार लोगो से अपील कर रही है कि सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे लेकिन यहां तो खुलेआम सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई जा रही है ?

गौरतलब है कि वागले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहा है जिसको देखते हुए हर जगह पुलिस के जवान तैनात है लेकिन वागले पुलिस के हद में आने वाले इस भाजी मार्केट पर क्या यहां के स्थानीय प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है या प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में वागले को भी धारावी बनने का इंतजार कर रही है ? बता दे कि कुछ दिनों पहले वागले पुलिस का एक वीडियो वाइरल हुया था जिसमे दो पुलिस वाले भाजी लेते हुए कह रहे थे कि संभाल कर बेचो कोई ऊपर कम्प्लेन कर रहा है  जिसके बाद भाजी मार्केट को बंद करवा दिया गया था  |

लेकिन  अब फिर कुछ दिनों से यह मार्केट लग रही है और सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई जा रही है लेकिन स्थानीय वागले पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी बैठी है , सूत्रों की माने तो यह मार्केट यहां के स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिली भगत से चल रही है जिसमे उनके ही आशीर्वाद से यहां सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई जा रही है , सवाल यह है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर भी वागले पुलिस सोई हुयी है या वागले को भी धारावी बनने का इंतजार कर रही है ?