क्षेत्रीय विधायक ने किया बड़ैला से पतरा गाँव तक पिच सड़क का लोकार्पण

गोला तहसील क्षेत्र के बड़ैला गाँव में 22 लाख की लागत से सड़क का किया गया लोकार्पण

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     सड़क सही हो तो विकास के रास्ते कभी अवरुद्ध नहीं होंगे और तेजी से विकास होगा रोजगार के अवसर का बढ़ावा मिलेगा और तेजी से विकास होगा साथी किसान मजदूरों को भी अच्छी सड़क होने से सहूलियत प्राप्त होती है उक्त बातें चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय शंकर तिवारी ने गोला तहसील क्षेत्र के बड़ैला से पतरा गांव तक विधायक निधि से 22 लाख की लागत से बनने वाले 600 मीटर लंबी पिच सड़क का लोकार्पण करने के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए कही आगे उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दिक्कत किसी को न हो इसलिए मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूं लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ पांडेय व संचालन ग्राम प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष संजय राय ने किया इस मौके पर मदन किशोर तिवारी , ग्राम प्रधान बड़ैला सत्य प्रकाश विश्वकर्मा , राम दरस कसौधन , कृष्णानंद पांडेय , आशीष तिवारी , तुलसी पांडेय , पप्पू पांडेय , मंटू पांडेय , भुनेश्वर पांडेय , नंदू मिश्रा , शिव कुमार सिंह , नित्यानंद तिवारी , सोनू तिवारी सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे     |