खनुवा में क्वॉरेंटाइन किए गए कुछ लोग ग्राम प्रधान पर लगाए आरोप

महराजगंज / खनुवा |   खनुवा प्राथमिक विद्यालय पर क्वॉरेंटाइन किए गए कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान राम जोखन पर आरोप लगाते हुए कहा स्कूल के कमरे ना खुलवाने शौचालय की चाबी ना देने के कारण क्वॉरेंटाइन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण रमेश कुमार गुप्ता का कहना है , आज क्वॉरेंटाइन हुए हम सभी को 3 दिन हो गया इन 3 दिनों में हमारी हाल खबर लेने के लिए ग्राम सभा से कोई भी आदमी नहीं आया हम जहां रह रहे हैं , हमें सोने में काफी समस्या हो रही है स्कूल के कमरों की चाबी ग्राम प्रधान से ना मिलने की वजह से हमें बाहर फील्ड में सोना पड़ रहा है,साथ ही हमें शौचालय के लिए बाहर खेतों में जाना पड़ रहा है |

शौचालय कमरे की चाबी मांगने पर ग्राम प्रधान और उनके परिवार के लोग गुस्से से पेश आते हैं , साथ ही साथ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर क्षेत्रीय पत्रकारो के साथ वार्ता मैं झूठ मूठ का सैनिटाइजर और मास्क बांटने का भी आरोप लगाते हुए कहा हमें ना तो ग्राम प्रधान कोई मास्क और सैनिटाइजर ना ही कोई अन्य सुविधा मिला ग्रामीणों ने स्वयं के घर से खाना मंगा कर खाने की भी बात कही ग्रामीणो को क्वारंटाइन सेंटर पर काफी समस्या हो रही है ।

रिपोर्टर / विनय त्रिपाठी