खानापूर्ति कर लौटे अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडे

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     खंड विकास खजनी अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर जो इस ब्लॉक का सबसे बड़ा गांव सभा है उक्त गांव सभा में शौचालय नाली खड़ंजा इंडिया मार्का हैंड पंप का रिवोर कूप मरम्मत एवं अन्य विकास कार्यों को सही ढंग से ग्राम प्रधान द्वारा संपादित नहीं किया गया है और साथ ही साथ सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है जिस के संबंध में ग्राम सभा के शिकायतकर्ता राजन सिंह द्वारा जिले एवं मंडल से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र दिया गया 6 माह के बाद अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडे आज दिनांक 2 सितंबर को बिना किसी सूचना सीकेट्री को लेकर के गांव पर पहुंचे कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को सूचना मिली तो जांच अधिकारी से संपर्क किए तो दो चार बिंदुओं को दिखाएं जहां पर घोर अनियमितता पाई गई जैसे राजन सिंह के मकान से विश्व विजय सिंह के बाद तक मिट्टी खड़ंजा का निर्माण दिखाया गया है जिसकी कीमत 189000 सरकारी धन निकालकर बंदरबांट कर लिया गया जबकि पहले से उस पर सीसी रोड मौजूद है इसी प्रकार अनेक शौचालयों के गड्ढे तक नहीं दिखाई दिए इंडिया मार्का हैंडपंप का रीवोर फर्जी दिखा कर के भुगतान लिया गया है वही कुप रिपेयरिंग में भी धांधली का आरोप पाया गया अन्य बिंदुओं को देखने को शिकायतकर्ता ने जब आग्रह किया तो जांच अधिकारी ने कहा समय का भाव है इस संबंध में जांच अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडे से पूछा गया दूरभाष पर तो बताएं कि मैं गांव पर गया था जांच किया हूं और जांच में कुछ बिंदुओं पर बिल्कुल अनियमितता पाई गई है और कागजात को देखने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी   |