गंगूबाई शिंदे अस्पताल में उपलब्ध होगी चिकित्सा सुविधाएं


मनपा आयुक्त बांगर ने किया अस्पताल का दौरा

ठाणे ।  ठाणे के वागले स्टेट परिसर में स्थित मातोश्री गंगूबाई संभाजी शिंदे अस्पताल का दौरा आज ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने किया विदित हो कि अस्पताल किशन नगर और श्रीनगर भागों में रहने वाले आम लोगों के लिए वरदान बना हुआ है इस दौरे के क्रम में बांगर ने आश्वासन दिया कि अस्पताल में  विशेष चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होगी , 5 मंजिली इस इमारत के हर मंजिल पर जाकर मनपा आयुक्त बांगर ने चल रहे कार्यों का और चिकित्सा गतिविधियों का जायजा लिया जब मनपा आयुक्त बांगर अस्पताल परिसर पहुंचे तो ओपीडी में अधिक भीड़ भाड़ थी इसके साथ ही उन्होंने रोगियों के सगे संबंधियों से भी संवाद साधे , इतना ही नहीं उन्होंने शौचालय का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि अस्पताल में स्वच्छता व साफ – सफाई पर विशेष नजर रखी जाए उन्होंने निर्देश दिया कि जो व्यक्ति दिव्यांग है या स्वस्थ हैं , उन्हें ऊपरी मंजिल पर ले जाने के लिए स्वचालित सीढ़ी की सुविधा आवश्यक है , ताकि उसे कुर्सी पर ले जाया जा सके इस अस्पताल में आयुक्त  ने देखा कि रोगियों के संपर्क के लिए जो टेलीफोन नंबर दिया गया है, वह बंद है । 

उन्होंने निर्देश दिया कि दूसरे नंबर जो उपयोग किया जा रहा है , उसे सामने रखा जाए ताकि उस पर नजर पड़ सके इस अस्पताल में रोगियों को दिए जाने वाले भोजन का भी बांगर ने निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि रोगियों को पोस्टिक और गर्म भोजन कराया जाए साथ ही हाथ धोकर ही भोजन स्पर्श करने का निर्देश दिया इतना ही नहीं उन्होंने अस्पताल की फायर सेफ्टी की भी जांच करने का आदेश दिया और अस्पताल के बाहर जो गटर टूटे-फूटे हैं उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए जाए मातोश्री गंगूबाई संभाजी शिंदे अस्पताल के समीप स्थित मीनाताई ठाकरे प्रसूति गृह  में सिजेरियन शस्त्रक्रिया जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने आरोग्य विभाग को दिया इस दौरे के क्रम में  अभिजीत बांगर ने आश्वासन दिया कि गंगूबाई शिंदे अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा आने वाले समय में उपलब्ध होगी इसका स्थानीय नागरिकों को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा ।