गरीबो की सेवा करना पुनीत कार्य :- रवि किशन 

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      खजनी क्षेत्र के गाजर नरसिंह गांव मे सांसद रवि किशन द्वारा वितरित किया गया 500 कंबल , खजनी गाँव मे आकर मै काफी अभिभूत हूँ क्योंकि एक होनहार युवक के पुण्यतिथि पर आज इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करके आयोजक पवन त्रिपाठी ने मुझे काफी सम्मान दिया है उसको हम कभी भूल नहीं सकते उक्त बाँते सदर साँसद रविकिशन शुक्ला ने खजनी क्षेत्र के गाजरनरसिंह मे स्व0अंजनी त्रिपाठी स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित शनिवार को कम्बल वितरण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे , इस अवसर कुल पाँच सौ कम्बल वितरित किया गया , उन्होने कहा कि गरीबो की सेवा करना पुनीत कार्य है जो इस ट्रस्ट द्वारा तेरह बर्षो से किया जा रहा है इस काम मे सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका इस होनहार युवा के माता पिता का है जो आज समाज के सामने दिखाई दे रहे है समाज के अपने पुत्रो को लगाकर दयाशंकर त्रिपाठी ने ब्राह्मण होने का सही मायने प्रस्तुत किया है जो एक आदर्श है उसके बाद आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा कि मै अपने भाई की स्मृति मे समाज , गरीब व जरुरतमंदों के लिए हमेशा काम ट्रस्ट के माध्यम से कर रहा हूँ जो हमेशा चलता रहेगा , भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश त्रिपाठी ने कहा कि हम लोग हमेशा समाज के लिए काम करते आ रहे है और यह ट्रस्ट सदैव जरुरतमंदो की सेवा करता रहेगा , खजनी विधायक सन्त प्रसाद ने भी इस कम्बल वितरण समारोह की सराहना करते हुए कहा कि यह जनसमूह यहाँ के लोगो की लोकप्रियता का सबूत है इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से कुल पाँच सौ कम्बल वितरित किया गया , कार्यक्रम मे देवरिया सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी , दयाशंकर त्रिपाठी , धर्मेंद्र सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष , प्रदीप शुक्ला क्षेत्रीय महामन्त्री , जनार्दन त्रिपाठी , युधिष्ठिर सिंह जिलाध्यक्ष , विनोद कुमार पाण्डेय एडवोकेट , लालचन्द त्रिपाठी , घनश्याम मिश्रा , जगदीश चौरसिया , राजाराम कन्नौजिया , गिरजेश भाष्कर , विश्वजीत सिंह आंशू , ठाकुर मिश्रा , सन्तोष राम त्रिपाठी सहित काफी संख्या मे जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों के अलावा हजारों की संख्या मे जनता उपस्थित रहे    |