गांव का व्यायामशाला झेल रहा है सत्तापक्ष का घाव

दिवा | दिवा उपनगर की उपेक्षा का वैसे तो ठाणे मनपा प्रशासन दशकों से कीर्तिमान बनाते आ रहा है लेकिन सत्तापक्ष के जनप्रतिधियों की चुप्पी के कारण दिवा प्रभाग समिति अंतर्गत आनेवाले गांवों की स्थिति बहुत खराब है आधारभूत समस्याओं से कराहते गांवों के दर्द से स्थानीय नगरसेवकों का कोई लेना – देना नहीं रहा है इन बातों का जिक्र करते हुए भाजपा के दिवा मंडल उपाध्यक्ष जयदीप भोईर ने कहा कि उन्होंने दिवा प्रभाग में स्थित वेतवडे गांव स्थित व्यायामशाला की बुरी हालत से मनपा प्रशासन को अवघत कराया है यहां का व्यायामशाला पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है |

वेतवडे गांव स्थित सार्वजनिक व्यायामशाला को देखकर ऐसा लगता है कि यह सैकड़ों साल पुराना खंडहर है दशकों से व्यायामाला की देखरेख नहीं की गई , जिस कारण दिन में भी इस व्यायामशाला में प्रवेश करना संभव नहीं है ऐसी स्थिति के बाद भी स्थानीय नगरसेवकों ने आज तक व्यायामशाला की दुर्दशा को लेकर मनपा प्रशासन के समक्ष अपनी आवाज नहीं उठाई इन बातों का जिक्र करते हुए जयदीप भोईर का कहना है कि उन्होंने व्यायामशाला को लेकर ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा से लिखित शिकायत की है साथ ही प्रशासन से आग्रह  किया है कि व्यायामशाला का चेहरा – मोहरा बदलने निधि तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि व्यायामशाला को बदहाली से मुक्ति मिल सके , भोईर का आरोप है कि वेतवडे गांव के विकास के नाम पर आनेवाली निधि कहां जा रही है स्थानीय नागरिकों को पता ही नहीं है जबकि हाल के वर्षों मं गांव का तेज गति से नागरीकरण हो रहा है मनपा प्रशासन से आग्रह किया गया है कि वे व्यायामशाला को लेकर तुरंत निर्णय लेते हुए निधि आबंटित करे और स्थानीय नगरसेवकों पर नागरिकों का भरोसा नहीं रहा है |