गांव में एक साथ दो शव पहुंचते ही सभी के आँखे नम छाया शोक का माहौल

बृजमनगंज  |  धानी बाजार क्षेत्र के सिकन्दराजीतपुर गांव के बरगदवा टोले पर शनिवार की रात बिजली हादसे में मृत दो लोगों का शव सोमवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा , शव पहुंचने से पहले ही हाइवे पर लोगों का जमावड़ा लग गया था , लोगों के आक्रोश को भांप एसडीएम, सीओ चार थानों की फोर्स के साथ मौजूद थे , पीड़ित परिजनों को तत्काल सहायता दी गई , लोगों से बात कर दोनों शवों को दफन करने के लिए घाट पर ले जाया गया , लोगों की भीड़ के मद्देकनजर चार थानों के एसओ पुलिस बल के साथ मौजूद थे , एसडीएम राजेश जायसवाल व सीओ अशोक कुमार भी पहुंच गए , ग्रामीणों का रुख देख गांव से दो सौ मीटर दूर हाइवे पर ही शव के वाहन को रोक दिया , फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने के बाद परिजनों से वार्ता शुरू कर दी , इस वजह से ग्रामीणों का आक्रोश फूटा तो नहीं, लेकिन मुआवजा को लेकर मामला सात बजे तक अटका रहा ।

प्रशासन दोनों मृतकों के आश्रितों को देने के लिए पांच-पांच लाख रुपये का चेक तैयार कर लिया था , लेकिन ग्रामीण दोनों मृतकों के साथ हादसे में गंभीर रूप से झुलसे अभिमन्यु के लिए भी दस-दस लाख रुपया मुआवजा की मांग पर अड़े थे फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने अभिमन्यु के इलाज के लिए पचास हजार रुपया दिया , परिजनों को प्रशासन द्वारा तैयार मुआवजा लेने के लिए राजी किया , आश्वासन दिया कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री से मिल कर किसान बीमा सर्वहित योजना के तहत 2-2 लाख रुपये का मदद दिलाएंगे , इसके बाद गतिरोध दूर हुआ  सात बज कर पांच मिनट पर प्रीति व परमात्मा के आश्रितों को प्रशासन ने 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया ।

फरेंदा /धानी से आनन्द अग्रहरि कि रिपोर्ट