गीदडों जैसा हश्र गद्दारों का होगा ,उपनेता अंधारे की भविष्यवाणी

ठाणे । शिवसेना से गद्दारी करने वालों का हश्र  गीदडों के जैसा होगा भले ही वर्तमान में ये गद्दार उछल कूद कर ले लेकिन उसका भविष्य बड़ा ही कष्टप्रद होगा इन बातों का जिक्र शिवसेना उप नेता सुषमा अंधारे ने ठाणे में आयोजित शिवसेना के महाप्रबोधन यात्रा कार्यक्रम के दौरान किया शिवसेना नेताओं और पदाधिकारियों ने ठाणे शहर में आयोजित महाप्रबोधन यात्रा कार्यक्रम के दौरान विरोधियों को चेतावनी दी कि वे अपने पापों के प्रति सावधान रहें राजनीति में भी जिस तरह गीदडों  की जैसी हरकत विरोधी कर रहे हैं आने वाले समय में इसकी सजा उन्हें अवश्य मिलेगी , सजा का निर्धारण महाराष्ट्र की सामान्य जनता करेगी इन बातों का जिक्र करते हुए शिवसेना उपनेता सुषमा अंधारे में कहा कि शिवसेना बाघ है और बाघ ही रहेगा विरोधी कितना भी छटपटाए उसकी औकात गीदडों जैसी ही रहेगी इन बातों का जिक्र उन्होंने शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के गडकरी रंगायतन में आयोजित महाप्रबोधन यात्रा कार्यक्रम के दौरान कही ।

सुष्मा अंधारे ने मौजूद शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता के मन की बात उनका दुख  दर्द समझने और उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिए इस महाप्रबोधन यात्रा की शुरुआत की गई है शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बैठे ईडी सरकार और केंद्र में बैठे भाजपा सरकार देश की स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रही है उसका एकमात्र लक्ष्य विरोधी दलों को कमजोर करना है ऐसा महाराष्ट्र में खुलेआम किया जा रहा है ।

सुष्मा अंधारे ने  गद्दारी करनेवाले 40 विधायकों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मातोश्री और शिवसेना ने जिन्हें इतना बड़ा किया,  उन्होंने अपने राजनीतिक फायदे के लिए शिवसेना के साथ गद्दारी कर अपने निजी जीवन को कलंकित किया है अब वही ग़द्दार शिवसेना और मातोश्री पर टिप्पणी कर रहे हैं गद्दारों को महाराष्ट्र सही वक्त पर उसकी असली हैसियत दिखाएगा इस बात की पुष्टि गडकरी रंगायतन में उमड़ी  शिवसैनिकों की भीड़ से भी हो रही है , शिवसेना उपनेता भास्कर जाधव ने शिवसेना से गद्दारी करनेवाले शिंदे की तुलना मुगलों से करते हुए कहा कि मुगलों का इतिहास रहा है कि सत्ता की लालच में अपने ही पिता और परिवार वालों की हत्या कर दी थी, शिवसेना के साथ भी  एकनाथ शिंदे ने ऐसा कर दिखाया यह शिंदेशाही नहीं मुग़लशाही है ।

शिंदेशाही की नीव गद्दारी पर रखी गई है वही धर्मराज्य पक्ष के अध्यक्ष  राजन राजे ने आरोप लगाया कि ठाणे शहर को टक्केवारी के कारण बर्बाद कर दिया गया है यहां अब तक आधारभूत सुविधाएं नहीं उपलब्ध हो पाई है। पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है सबसे दुख की बात है कि टक्केवारी के बल पर ही आज एकनाथ शिंदे ने अपना साम्राज्य खड़ा किया है इस सच्चाई को तमाम ठाणेकर जानते हैं उन्होंने कहा कि हमारे भगवान भी टक्केवारी से खुश नहीं होते बल्कि वह भक्तों की भावनाओं से प्रभावित होते हैं सामान्य जनता के दुख दर्द से उन्हें कुछ भी लेना देना नहीं रहा है इस सभा का आयोजन ठाणे के सांसद राजन विचारे और शिवसेना जिला प्रमुख केदार दिघे के नेतृत्व में किया गया इस दौरान शिवसेना उपनेता अनिता बिर्जे ने शिंदे गुट पर जमकर हमला बोला उन्होंने तमाम गद्दारों की तुलना रावण से की और कहा कि ऐसे रावण का सिर आने वाले समय में कुचला जाएगा और यह काम महाराष्ट्र की जनता करेगी , मुख्यमंत्री शिंदे के गृह क्षेत्र में आयोजित इस महाप्रबोधन यात्रा  जनसभा में पार्टी के नेता भास्कर जाधव, शिवसेना सचिव व सांसद विनायक राउत और शिवसेना की उप नेता सुषमाताई अंधारे, धर्मराज्य पक्ष के राजन राजे गद्दारों पर जमकर बरसे ,  इस दौरान गडकरी रंगायतन कार्यकर्ताओं से खचाखच भर गया ।

साथ ही हजारों शिवसैनिक नाट्यगृह के बाहर खड़े होकर सभा के भाषण को सुनते नजर आए इस दौरान ठाकरे गुट के कल्याण जिला संपर्क प्रमुख सुभाष भोईर, ठाणे संपर्क प्रमुख मधुकर देशमुख, पूर्व उप महापौर नरेश मणेरा, प्रवक्ता चिंतामण कारखानिस, ठाणे शहर प्रमुख प्रदीप शिंदे, भाविसे के जिला संगठक सुनील पाटिल, महिला संगठक समिधा मोहिते राजेन्द्र महाडिक, पूर्व नगरसेवक संजय तरे आदि मौजूद रहे दूसरी ओर महाप्रबोधन यात्रा को लेकर आयोजित सभा में उमडी भीड राजनीतिक विश्लेषकों के लिए भी चर्चा का विषय बन गया जिस तरह का उत्साह यहां उद्धव ठाकरे के समर्थकों में देखा गया, उससे कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं विश्लेषकों का यहां तक मानना है कि आने वाले समय में ठाणे शहर में शिवसेना निश्चित तौर पर शिंदे गुट को सशक्त चुनौती देगी ।