गूंगे चोर ने उड़ाया 1 लाख 22 हजार रुपये कीमत के मोबाईल और चढ़ा पुलिस के हत्थे 

ठाणे ।  वागले पुलिस स्टेशन अंतर्गत टिपटॉप होटल के बगल मे विजयसेल्स नामक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में 30 जून की रात्रि पहली मंजिल पर बने काँच दीवार को तोड़कर चोर अंदर दाख़िल हुआ दुकान से कीमती ऐप्पल कंपनी स्क्रीनटच 1 मोबाइल फोन और ओपो कंपनी के स्क्रीन टच 2 सैमसंग कंपनी के 5 मोबाइल कुल मिलाकर 8 मोबाइल को चोर चुराकर फरार हो गया जिन मोबाइल की कीमत तकरीबन 2 लाख 82 हजार रुपये बताई गई , चोरी की वारदात के विषय मे जानकरी 1/07/2020 के दिन ठाणे वागले पुलिस को मिली पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामले को दर्जकर चोर के तलाश में जुट गई , वागले पुलिस चोरी हुई घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी खंगाला तो चोर सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दिया जिस फुटेज में चोर के हाथ मे बने टैटू भी दिखाई दिया जिस आधार पर पुलिस चोर के तलाश में लगी रही ,तदुपरांत पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 30 वर्षीय तुषार नामक वेरोजगार युवक जिसके पास कोई काम धंधा नही है फिर भी वह गोवा राज्य तक घूम रहा है ।

मिली सूचना अनुसार वागले पुलिस ने 11/07/2020 के दिन तुषार नामक युवक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि यह युवक गूंगा है जिस वजह से पुलिस के सामने जानकारी हासिल करने में विकट स्थिति उत्पन्न हुई जिसके बाद पुलिस ने गूंगे की भाषा समझने वाले को बुलाया बारम्बार पूछताछ के बाद चोर युवक ने चोरी की बात को कबूल किया जिसके पास से पुलिस को 1लाख 22 हजार रुपये कीमत के 4 मोबाइल  बरामद हुआ , पूरी घटना को गूंगे ने हाथ के इशारों के माध्यम से बताया और अपने गुनाह को कबूल किया है घटना की जानकारी मिलते ही अप्पर पुलिस आयुक्त, ठाणे शहर,परिमंडल 5 के उपायुक्त अविनाश अम्बुरे,सहायक पुलिस आयुक्त निलेवाड,के मार्गदर्शन में वागले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय डोले,की पुलिस टीम विजय मुतडक, रविन्द्र फड, बांगर, थोरात, महाले,बरले, जाधव,व सूर्यबंशी ने मिलकर इस चोरी की घटना को का पर्दाफाश किया गूंगे चोर को गिरफ्तार करके उसके पास से 1लाख 22 हजार रुपये कीमत के मोबाईल को बरामद कर लिया है वागले पुलिस को इस मामले में अच्छी सफलता मिली है आगे की गहन छानबीन वागले पुलिस कर रही है ।