गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार

उज्जैन | कानपुर के बिकरू में हुए शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को घटना के सात दिन के बाद गुरुवार सुबह नाटकीय ढंग से उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया वह महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था उत्तर प्रदेश समेत तीन राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी , पिछले सात दिनों से उसके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और मध्यप्रदेश में छिपने की खबरें आ रही थीं उधर, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘‘गैंगस्टर विकास दुबे मध्यप्रदेश पुलिस की कस्टडी में है गिरफ्तारी कैसे हुई, इसके बारे कुछ भी कहना ठीक नहीं है विकास के दो साथियों बिट्टू और सुरेश को भी गिरफ्तार किया गया है । विकास ने गुरुवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन के लिए वीआईपी एंट्री के लिए 250 रुपए की रसीद कटवाई इस दौरान उसने अपना सही नाम विकास दुबे ही लिखवाया इसके बाद वह महाकाल बाबा के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में पहुंचा दर्शन के बाद विकास वहां मौजूद जवानों के पास गया और बोला कि मैं कानपुर वाला विकास दुबे हूं, मुझे पकड़ लो , उधर, विकास को पकड़वाने वाले सिक्योरिटी गार्ड गोपाल सिंह ने बताया, ‘‘मैंने शक होने पर उसे पूछताछ के लिए रोका तो वह आनाकानी करने लगा मुझे और ज्यादा शक हुआ, तो मैंने पुलिस को बुलाया इस पर उसने मेरे साथ झूमाझटकी की थोड़ी देर में पुलिस आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया ,  ऐसा कहा जा रहा है कि वह खुद सरेंडर करने गया था , तो वही दिवंगत डीएसपी देवेंद्र मिश्रा के परिजन ने बड़ा आरोप लगाया है रिश्तेदार कमलकांत ने कहा कि विकास दुबे को बचाया गया है उन्होंने कहा कि इसमें बड़े स्तर पर मिलीभगत हुई है , दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह तो उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए प्रायोजित सरेंडर लग रहा है मेरी सूचना है कि मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की वजह से यह संभव हुआ है | जय महाकाल उधर, उत्तरप्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, ‘‘बगैर किसी तथ्य को जाने अभी सरेंडर जैसी कोई बात नहीं की जानी चाहिए हम सभी अलर्ट पर थे, विकास वहां (उज्जैन) कैसे पहुंचा, इसकी जांच होगी उसके जितने भी साथी है, उनके खिलाफ सर्च अभियान जारी रहेगा ’’ विकास ने गिरफ्तारी से पहले अपने मोबाइल पर कुछ वीडियो भी बनाए इसके बाद जवानों ने उसे पकड़ लिया एग्जिट मार्ग से बाहर ले जाकर चौकी में बैठा दिया इसके बाद पुलिस के अफसरों को जानकारी दी बाद में पुलिस उसे अज्ञात स्थान पर ले गई , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश पुलिस को शाबासी दी उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की उन्होंने बताया कि विकास को उत्तरप्रदेश पुलिस को हैंडओवर किया जाएगा  दोनों राज्यों की पुलिस इस पर काम कर रही है ।