गैर सरकारी संगठन के जी एन के प्लान ने अस्पताल को दान किया हैंड फ्री ऑटोमेटिक हैंड वाश

नौतनवां / महाराजगंज  |  नौतनवां नगर में अस्पताल चौराहे पर स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को एक गैर – सरकारी संगठन प्लान इंडिया और जी एन के प्लान ने डॉक्टरों , नर्सों ,  रोगियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए स्वचालि कीटाणुनाशक हैंडवाश दान किया ऑटोमेटिक हैंड वॉच का उद्घाटन रिबन काटकर नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान ने किया  ,  चेयरमैन गुड्डू खान ने बताया कि हाथों की सफाई अच्छी तरह से करना बेहद जरूरी होता है गंदे हाथों से हमारे अंदर कई तरह के बैक्टीरिया भी आ जा सकते हैं , वही जी एन के प्लान के प्रोग्राम डायरेक्टर विभाष चटर्जी ने कहा कि लोगों को तमाम रोगो और बीमारियों से बचाने के लिए ऑटोमेटिक फ्री हैंडवॉश वेशन काफी कारगर होगा  |

जीएनके प्लान लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है पैडल दबाने से पानी गिरेगा हैंड्स फ्री हैंड वास वेशीन की खासियत है कि इसमें एक तरफ लिक्विड सॉप की बोतल और दूसरी तरफ पानी गिरने की सुविधा है इसमें नीचे पैडल लगे हैं जिसमें लेफ्ट पैर दबाने से हाथ में लिक्विड सॉप राइट पेडल दबाने से पानी गिरता है , इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नायला खान , डॉ एमपी सोनकर , सुरेंद्र द्रिवेदी  , राजेश बॉएड , धीरेंद्र सागर , सेराज अहमद , अनारूल्ला खान , महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट