गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ोतरी के खिलाफ राकांपा महिला विंग का विरोध आंदोलन

ठाणे | पेट्रोल – डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ मुंब्रा में तलाठी कार्यालय के सामने आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड के आदेश पर मरजिया शानू पठान के नेतृत्व में राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की ओर से जोरदार विरोध आंदोलन किया गया तथा पिछले कुछ दिनों में ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं आम नागरिकों को महंगाई का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है इस आंदोलन का नेतृत्व शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे , सैयद अली अशरफ भाई साहिब , विपक्ष के नेता शानू पठान , रीता आव्हाड और कलवा-मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान के दिशा – निर्देश पर राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की मरजिया शानू पठान की अगुवाई में किया गया |

इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया , इस मौके पर मरजिया शानू पठान ने कहा कि केंद्र में बीजेपी को सत्ता में आए करीब सात साल हो गए हैं सात साल पहले पेट्रोल 70 रुपये प्रति लीटर था जो अब 108 रुपये में मिल रहा है एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 860 रुपये हो गई है सिलेंडर के दाम बढ़ने से महिलाओं पर ज्यादा असर पड़ा है कीमतों में इस बढ़ोतरी का असर सभी स्तरों पर पड़ रहा है इससे सभी आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है अब खाद के दाम भी बढ़ रहे हैं इन सब कीमतों में बढ़ोतरी से शहर के कोई नागरिक भी नहीं बचे हैं इसी पृष्ठभूमि में हम आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं साथ ही केंद्र सरकार ने कम से कम कोरोना काल में कई नागरिकों की नौकरी छीन ली है मूल्य वृद्धि को वापस लिया जाना चाहिए अन्यथा हम ठाणे में आंदोलन शुरू करेंगे उन्होंने  ऐसी चेतावनी दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *