गोरखपुर एनआईसी में बृजमोहन वर्मा जनरल मैनेजर इंडियन जीएल से योगी ने की वार्ता

गोरखपुर |      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ 5 कालिदास मार्ग आवास से भूगर्भ जल अधिनियम वेब पोर्टल , चेक डैम और तालाबों का लोकार्पण किया , गोरखपुर एन.आई.सी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सी.डी.ओ. इंद्रजीत सिंह सहित अन्य भूगर्भ जल के अंतर्गत अपना योगदान दे रहे संबंधित 10 जनपदों से वार्ता करते हुए गोरखपुर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हॉल में बृजमोहन वर्मा जनरल मैनेजर इंडियन जीएल से वार्ता करते हुए भूगर्भ जल के संरक्षण हेतु क्या क्या उपाय किए जा रहे हैं विस्तार पूर्वक जानकारियां प्राप्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अटल भू-जल योजना के अंतर्गत पहले मात्र दस जनपद चयनित थे लेकिन जल की उपयोगिता और आने वाले समय में जो मांग थी , उसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने निर्णय किया कि इसको सभी 75 जनपदों में एक साथ लागू करना चाहिए       |