गोरखपुर जिले के 18 जिलों में पहले चरण मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

गोरखपुर | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को गोरखपुर जिले के 1849 मतदान केंद्र व 4657 बूथों पर प्रधान , सदस्य , बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए 29 लाख 78 हजार 569 मतदाता ने प्रत्याशियों का भविष्य तय किया और 1849 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन प्रत्येक बूथो पर भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं लेकिन कुछ जगहों पर गोली चली तो कुछ जगहों पर सुरक्षाकर्मी को शांतिप्रिय चुनाव कराने के लिए लाठी चलाना पड़ा , आपको बता दे कि पिपरौली ब्लाक ग्राम बरवार नेवास में पी.ए.सी फोर्स तैनात करना पड़ा तथा शाम 5:00 बजे के लगभग सुरक्षाकर्मियों ने मतदाताओं एवं प्रत्याशियों को दौड़ा दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया एवं घरों के सामने जो गाड़ी खड़ी थी उसे उठा ले गए एवं तोड़फोड़ कर दिया कई इस दौरान कई मतदाता घायल भी हो गए  |

जंगल चवरी में निर्भीक होकर डाले गए वोट

गोरखपुर जिले के जंगल चवरी में प्रत्येक मतदाताओं में वोट डालने को लेकर उत्साह देखा गया और वहा कोरोना का कोई असर नहीं देखने को मिला , सुबह से ही मतदाता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते मिले और जिले के खोरा ब्लॉक क्षेत्र के जंगल रामगढ़ ग्राम में प्रातः 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया , शांतिप्रिय होकर मतदाता वोट डालते देखे गए , कोई वारदात की घटना देखने को नहीं मिली एवं बिना मास्क के लापरवाही देखने को मिला और आपको यह भी बता दे कि पहले चरण का चुनाव शांतिप्रिया चुनाव कराने के लिए 5 कंपनी , दो प्लाटून , अर्ध सैनिक बल सहित 15,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *