गोरखपुर मंडल IG नें सोनौली बॉर्डर का किया दौरा

महाराजगंज | गोरखपुर मंडल आई.जी. राजेश दी मोदक का आज महाराजगंज के भारत नेपाल सोनौली थाना का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें बॉर्डर के एस.एस.बी. , कस्टम एवं पुलिस के साथ आपस में बेहतर समन्वयक एवं तालमेल रखने हेतु बातचीत किया गया जिसमें बॉर्डर की गतिविधियां मुख्य थी , आपको बता दें कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गोरखपुर IG राजेश दी मोडक ने महाराजगंज की सोनौली बॉर्डर एवं ठूठीबारी बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया गया एवं बॉर्डर के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक भी किया गया |

बैठक में मुख्य रूप से एस.एस.बी. पुलिस कस्टम एवं व्यापारियों का आपसी समन्वयक बेहतर रहे और बॉर्डर पर किसी भी तरह की अराजक गतिविधियां ना होने पाए इसको लेकर बातचीत किया गया एवं सुझाव भी दिया गया , आई.जी. राजेश दी मोडक ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए साथ ही साथ महाराजगंज जनपद के नेपाल बॉर्डर के समीप पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यों को लेकर भी बातचीत किया गया एवं आईजी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा यह एक प्रशासन की तरफ से निर्देश बाद एक रूटीन भ्रमण भी किया जाता है जिसको लेकर आज का या भ्रमण कार्यक्रम किया गया है ताकि बॉर्डर पर आला अधिकारियों के साथ आपसी संबंध बेहतर बनाया जा सके , इस अवसर पर एस.पी. महराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता सहित कई थानों के आलाधिकारी तथा एस.एस.बी. के अधिकारी मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *