गोरखपुर में कोरोना संक्रमित शख्स की मौत 

गोरखपुर  |   कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है वही गोरखपुर में एक हैरान करने वाली खबर आई है , कि पांच दिन पहले मुंबई से आये हुए ब्यक्ति की आज  गयी  मृतक चिलुआताल थाना क्षेत्र के नवापार का रहने वाला था ,  गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमित की ये दूसरी मौत है , जिले में कुल 15 संक्रमित पाए गए हैं , जिसमें दो की मौत हो चुकी है , इसकी पुष्टी बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने की है , उन्होंने बताया कि 5 दिन पूर्व मृतक मुंबई से गोरखपुर आया था और गांव के क्वारंटीन सेंटर में भर्ती था , सुबह  ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया , जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया , लक्षण और ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर नमूना लिया गया, जिसकी रिपोर्ट शाम को पॉजिटिव आई थी , मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया और पूरे गांव को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है  मृतक की उम्र 60 वर्ष है, वह पांच दिन पहले मुंबई से अपने घर आया था

मृतक 10 मई को मुंबई से ग्यारह लोगों के साथ ट्रक के माध्यम व पैदल चल कर 14 मई को गांव पहुंचा था , तबियत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई , सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और पूरे गांव को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस दौरान चिलुआताल थाना प्रभारी / एएसपी विकाश कुमार, एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय, सीओ कैम्पियरगंज सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है , बता दें कि गोरखपुर-बस्ती मंडल में अभी तक पांच संक्रमितों की मौत हो चुकी है , इनमें से बस्ती में एक व गोरखपुर संतकबीर नगर में दो-दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है  ।