गोरखपुर में पुलिस के हत्‍थे चढ़ा शातिर लुटेरों का गिरोह 

महाराजगंज / विनय त्रिपाठी |        गोरखपुर में पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे गिरोह को धर दबोचा है जो बाइक व मोबाइल की लूट करता है इसी गिरोह ने बीते 29 दिसंबर को छपिया हाईवे के पास एक दंपती से जेवरात की लूट की थी और गोरखपुर के खजनी थाना पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे गिरोह को धर दबोचा है जो बाइक व मोबाइल की लूट करता है इसी गिरोह ने बीते 29 दिसंबर को छपिया हाईवे के पास एक दंपती से जेवरात की लूट की थी , इनके तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है गिरोह का सरगना अभी तक फरार चल रहा था , रविवार रात को खजनी पुलिस ने उसे व उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है उनके पास छह छीने गए मोबाइल , तीन मोटर साइकिलें व एक असलहा बरामद किया गया है टोल प्लाजा पर आरोपितों ने दंपती से लूट की थी और वह उनवल कस्बे से थोड़ी दूरी पर साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति मोबाइल छीनकर कुछ बदमाश बाइक से भाग रहे थे , भागते समय उनके रास्ते में एक बाइक सवार चपेट में आ गया उसे गंभीर चोटें आ गईं मौके पर भीड़ होने के कारण लोगों ने बदमाशों की बाइक का नंबर भी देख लिया , खजनी पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी , रविवार रात करीब 11 बजे खजनी थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय को पता चला कुछ व्यक्ति लूट की बाइक से आने वाले हैं हमराहियों के साथ वह सहसी पुलिस के पास गश्त करने लगे और इसी दौरान उन्होंने तीन बाइकों पर कुछ लोगों को संदिग्धावस्था में आते देखा , रोककर तलाशी लेने पर उनके पास से लूट के छह मोबाइल बरामद हुए और पता चला कि इसमें से एक मोबाइल उन्होंने कुछ दिन पूर्व उनवल क्षेत्र में साइकिल सवार से की थी , इसके अलावा पांच मोबाइल आरोपितों ने शहर के मोहद्दीपुर , रुस्तमपुर व मेडिकल कालेज के पास से लूटी है आरोपित विशाल यादव निवासी सिंदुली बिंदुली थाना रामगढ़ताल , मुमताज उर्फ राजू निवासी निजामपुर गुडिय़ाना थाना तिवारीपुर , रवि मौर्या निवासी नदुआ लालपुरटिकर टोला छावनी थाना खोराबार , विशाल कुमार निवासी हरदिया पिछौरा थाना गीडा के पास से एक असलहा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ए.के. सिंह ने घटना के पर्दाफाश की जानकारी देते हुए बताया कि विशाल यादव ही इस गिरोह का सरगना है वह छपिया टोल प्लाजा में दंपती संग लूट में भी शामिल था और गुलरिहा थाना क्षेत्र से लूटी थी , बाइक पुलिस ने बताया कि आरोपितों के पास से बरामद एक बाइक विशाल की है इसके अलावा दो बाइक उन्होंने गुलरिहा थाना क्षेत्र से लूटी थी , एस.पी. साउथ ने बताया कि विशाल यादव व मुमताज पेशेवर बदमाश हैं विशाल यादव के विरुद्ध खोराबार , रामगढ़ताल , खजनी , कैंट , गीडा थाने में लूट , हत्या का प्रयास , चोरी , आम्र्स एक्ट के कुल 10 मुकदमें पंजीकृत हैं , मुमताज के विरुद्ध पांच , रवि के विरुद्ध तीन मुकदमें पहले से दर्ज हैं चोरी के मोबाइलों को बेचता था रवि , पुलिस के मुताबिक गिरोह में कुल सात सदस्य हैं तीन पहले से जेल में हैं विशाल साथियों के साथ घटना को अंजाम देता था तो रवि चोरी के मोबाइल व बाइक को बेंचने का कार्य करता था           |