गोरखपुर में लगा 59 घंटे का लॉकडाउन

गोरखपुर |      उत्तर प्रदेश के 20 शहरों में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है आपको बता दे कि गोरखपुर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की बेहद भयावह होती जा रही तथा इस चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात आठ बजे से 59 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन रहेगा और आज रात से यह कोरोना कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा , इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवा यानी मेडिकल , पुलिस तथा बंदिश के साथ सरकारी परिवहन सेवा को छोड़कर बाकी लोगों का घर से निकलना पूर्णत: वर्जित रहेगा       |

आपको बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. आज रात 8 बजे से 59 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगाने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की है जिससे कोरोना चैन को तोड़ा जा सके , इससे पहले प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के 20 जनपदों में रात्रि 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रही है अब हर शुक्रवार रात 8:00 बजे से सोमवार सुबह 7:00 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन आम जनता की भलाई के लिए रहेगा इसके तहत आज रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे करीब 59 घंटे वीकेंड लॉकडाउन लगेगा , इससे पहले 15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में सिर्फ रविवार को लॉकडाउन घोषित था किंतु मंगलवार को मुख्यमंत्री ने शनिवार और रविवार को दो दिन लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया था इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट रहेगी तथा किसी के भी अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई होगी , प्रदेश का परिवहन विभाग आधी क्षमता के साथ बस चलाएगा इसके अलावा निजी गाड़ी या फिर ऑटो , टैंपो तथा टैक्सी का संचालन प्रतिबंधित है इस दौरान सभी सार्वजनिक स्थानों , गली , मोहल्लों में हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन के धोल से सैनिटाइजेशन किया जाएगा जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सके           |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *