गोरखपुर सांसद ने लिया मेडिकल कॉलेज के कोविड विभाग का जायजा

गोरखपुर | गोरखपुर शहर के छोटे – बड़े अस्पतालों में जहां भी ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की व्यवस्था हैं उन सभी जगहों पर जगह नहीं बची है गोरखपुर में आई.सी.यू. व वेंटिलेटर युक्त बेड के लिए 22 से ज्यादा मरीज वेटिंग में हैं अगर इन सभी का जल्द इलाज नहीं किया गया तो बचना मुश्किल है गोरखपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है औसतन रोजाना 800 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं इससे चुनौती बढ़ गई है ऐसे में गोरखपुर सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया के जरिये लोगो को संदेश जारी किया है सांसद ने कहा है कि आज कोरोना महामारी के संकट के समय में साहस ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है हम बड़े से बड़े संकट से उबरने का कार्य साहस के साथ करेंगे , आज देश और पूरी दुनिया के अंदर आपदा रूपी कोरोना वायरस से जिंदगी खत्म हो रही है परंतु संकट के दौर में एक – एक जिंदगी हम सबके लिए महत्वपूर्ण है जिसको बचाने के लिए , हर जीवन को सुरक्षित करने के लिए , लोगों की सेवा और सहयोग के लिए पूरा मानव समाज खड़ा है |

हमारे धरती के भगवान इससे डटकर जूझ रहे है हम इस संकट से जल्दी उबररेंगे जरूरत है आप सब के सहयोग की , आप के सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना के साथ लग कर कार्य करने की , हम नकारात्मक विचारों को त्याग करके जैसे भी संभव हो इस आपदा से हम सब मिलकर लड़े और इससे जीत हासिल करें , कोरोना वायरस लगभग मान लिया गया था यह समाप्त हो गया है पर इसने एक बार पलट कर वार किया है और ऐसे में हम सब को पूरी 10 गुना ताकत के साथ सक्रियता से सहयोग की भावना के साथ इससे मुकाबला करना है हम जीत भी रहे हैं रिकवरी रेट 93% है आज सरकार के पास संसाधन मौजूद है ऑक्सीजन की समस्याएं हैं उसका भी पूरी ताकत से समाधान हो रहा है हमारे पास दवा विकल्प उपलब्ध है देश में वैक्सीन उपलब्ध है |

इस कोरोना महामारी से पिछले 1 सालों से हम लड़ रहे है इससे संघर्ष करके हमें अपने आपको , समाज को बचाना हैं जिसके लिए हम लोग तैयार भी हैं विचलित न हो मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत आत्मबल से कोरोना को रोकना है डरना कैसा ? हम सब लड़ेंगे और इस कोरोना वायरस से जीतेंगे भी , आप सब मास्क का प्रयोग करें , हाथ को समय – समय पर बार – बार धुलते रहे , अनावश्यक बाहर ना जाए , सरकार और शासन के निर्देश का पालन करें , नकारात्मक विचारों को त्याग कर अफवाह ना फैलाएं , आपका सहयोग इस लडाई को और मजबूत करेगा तथा देश के लिए हर जिंदगी अनमोल है |

आपको बताते चले कि गोरखपुर की हालात दिन प्रति दिन खराब ही होते जा रहे है ऐसे में सांसद रवि किशन को चाहिए कि मरीजो को होने वाली असुविधाओं का निवारण करे , ज्यादातर सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं बची है जिन मरीजों को सांस लेने में दिक्कत और ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें भी राहत नहीं मिल पा रही है L2 के महज दो बेड TV अस्पताल में खाली हैं गंभीर मरीजों (एल-3) के लिए एक भी बेड खाली नहीं है बीआरडी मेडिकल कॉलेज , पनेशिया , दुर्गावती , आर.के. इमरजेंसी व गर्ग हॉस्पिटल के सभी बेड भरे हैं L3 के मरीजों को आई.सी.यू. या फिर वेंटिलेटर युक्त बेड की जरूरत होती है बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज का 500 बेड का कोविड वार्ड फुल है पनेशिया में ही 96 मरीज भर्ती हैं अगर इन अस्पतालों में मरीजों को भेजा जाता है तो घंटों इंतजार करना पड़ता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *