गोरखपुर स्मार्ट सिटी का दावा हुआ फेल ?

सूबे के मुखिया के शहर में उड़ रही सफाई अभियान की धज्जियाँ 

गोरखपुर | उत्तरप्रदेश के मुखिया का शहर गोरखपुर एक ऐसा छेत्र है जहाँ की जनता भाजपा पर मेहरबान है लेकिन नेता वोट लेते वक्त जनता से किये हुए अपने वादों को भूल गए है क्योकि गोरखपुर स्थित बिछिया मुहल्ला जहाँ की जनता रोड पर पड़े कीचड़ और गंदे पानी में आने जाने को मजबूर है लेकिन सफाई अभियान की बात करने वाली बीजेपी सरकार का ना कोई नेता सफाई करवा रहा है और कोई अधिकारी क्या यही है बीजेपी सरकार का सफाई अभियान ?

ज्ञात हो कि गोरखपुर के सबसे बड़े मुहल्ले बिछिया स्थित खुद्दी टोला है जहाँ गर्मी के मौसम में भी नालियो का पानी सड़को पर बहता है तो आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि बरसात में वहाँ के निवासी का क्या हाल होता होगा ? स्थानीय लोगो की शिकायत पर जब जे जे वी न्यूज़ की टीम उक्त स्थान पर पहुंची तब लोगो द्वारा किया गया शिकायत एकदम सही निकला बरसात का पानी लोगो के घरों तक मे घुसता मिला , लेकिन सवाल यह है कि सूबे के सांसद रवि किशन हमेशा स्वच्छता की बात करते नही थकते है उनके ही इलाके में आम जनता को कचरो की दुर्गन्ध में अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है |

हालांकि यहां के भाजपा बिधायक भी यह दावा करते है कि इन्होंने शहर के हर छोटे कस्बो में भी 50 साल तक चलने वाली सीसी रोड बनवाई है जिसे वो 50 साला सीसी रोड कहते है , वह सीसी रोड 50 साल पहले खराब कैसे हुई ? और तो और इस जगह के पार्षद भी भाजपा से ही विजयी हुए थे जिनकी निगाहे 4 साल में कभी इस तरफ नहीं पड़ी  मुहल्ले वासियों का कहना है कि जब कभी भी पार्षद से इस विषय मे बात करने की कोशिश की जाती है तो वो यह कह कर अपना पडला झाड़ लेते है कि अभी फण्ड ही नही आया है ?लेकिन सवाल यह है की जब उत्तरप्रदेश सूबे के मुखिया और सांसद व बिधायक के शहर का यह हाल है तो इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सफाई अभियान की बात करने वाली बीजेपी सरकार जमीन पर कितना काम करती है | 

देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर मुख्यमंत्री के शहर में सफाई कब होगा और आम जनता को इस गन्दगी के दुर्गन्ध से कब छुटकारा मिलेगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *