गोरखा स्कुल क्वारेटाइन सेंटर में रखें गए 84 नेपाली पवासी मजदूरों को आज भेजा गया नेपाल

नौतनवां / महाराजगंज  |नौतनवां उच्चाधिकारियों के आदेश पर थाना अध्यक्ष परमा शंकर यादव के नेतृत्व में पिछले दिनों दिन शुक्रवार को दोपहर के 2:00 बजे के लगभग में गोरखा स्कूल नौतनवा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 84 नेपाली प्रवासी मजदूर जिनका 21 दिन क्वॉरेंटाइन पूर्ण हो गया था , उन्हें आज बस एवं मैजिक में बैठाकर नेपाल के तरफ रवाना किया गया इन प्रवासी मजदूरों में महिला पुरुष एवं बच्चे भी शामिल थे ।

इस मौके पर नौतनवा थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव चौकी इंचार्ज संजय दुबे एवं साथी दल बल भी मौजूद रहा , नौतनवा थाना अध्यक्ष परमाशंकर यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि इन लोगों को भारत नेपाल बॉर्डर सनौली में वाहनों से उतारकर नेपाल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया जाएगा , जहां से उन्हें नेपाल प्रशासन अपने साधन अनुसार इन प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद करेगी , नेपाली नागरिक अपने वतन वापसी पर अत्यंत खुश दिखाई दिए साथ ही साथ भारत सरकार एवं पुलिस प्रशासन की अत्यधिक तारीफ भी की और लोगों में खुशी की उम्मीद दिखाई देती नजर आईं  |

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट