गोला पुलिस ने गायब लड़की को किया तीन घण्टे में बरामद

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |  गोला थाना क्षेत्र के ग्राम भूपगढ़ निवासी रणविजय  सिंह की 14 बर्षीय पुत्री  गुरुवार की सुबह अचानक घर से गायब हो गयी , पिता ने काफी तलाश किया कही पता नही चला शाम को पांच बजे 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया , सूचना पाते ही गोला पुलिस मामले की गम्भीरता को लेते हुए हरकत में  आ गयी सूचना जिला के उच्चाधिकारियों की सज्ञान में पहुची , बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ड़ा सुनील कुमार गुप्ता ने मामले को सज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव को तत्काल गुमशुदा लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया  गोला पुलिस को सूचना शाम 5 बजे 112 नम्बर को मिला,  गोला थाने की पुलिस सक्रिय हुई और 9 बजे तक बरामद कर लिया ।

बताते चले कि बरिष्ठ पुलिसअधीक्षक के  के एस पी ग्रामीणदक्षिणी  के पर्यवेक्षण में सी ओ गोला श्याम देव बिन्द के नेतृत्व में  थाना ध्यक्ष गोला हेमेंद्र पांडेय  एस आई राजेश कुमार यादव आलोक कुमार राय कॉन्सटेबल अमित यादव गीता यादव की टीमद्वारा तत्परता दिखाते हुए तीन घण्टे के अंदर  गुमशुदा लड़की को गोला उरुवा सड़क मार्ग पर दोनो थाना क्षेत्र के बॉर्डर से बरामद कर गोला पुलिस ने एक मिसाल कायम किया , गोला पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्र के लोगो ने भूरी भरी प्रशंसा की  है ।