ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से त्रस्त

भदोही ।  गोपीगंज क्षेत्र के कोईरौना फीडर से जुडे गांवों में इधर कुछ दिनों से बिजली की कटौती से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम अठारह घंटे से बीस घंटे की विद्युत आपुर्ति की बात की है और अभी कुछ दिनों पहले तक कमोवेश विद्युत आपूर्ति हो जाती थी लेकिन अब इस समय जहां गर्मी में तापमान की वृद्धि से लोगों को विद्युत आपूर्ति की जरूरत है तो इधर कुछ दिनों से मनमानी विद्युत कटौती ग्रामीण क्षेत्र में समस्या हो गई है गांवों में भी अब ज्यादातर विद्युत मशीन के माध्यम से ही पीने के पानी, सिंचाई करने के लिए मशीन लगाये है ।
साथ में गर्मी से निजात पाने के लिए पंखा, कूलर इत्यादि के लिए विद्युत आपूर्ति जरूरी है लेकिन पता नही किस वजह से ग्रामीण क्षेत्र में कटौती होती रहती है दूसरी समस्या लो वोल्टेज की भी रहती है जिससे ग्रामीण और परेशान रहते है कोईरौना फीडर से जुडे कई दर्जन गांवों के लोग कटौती से परेशान रहते है अन्य मौसम की अपेक्षा गर्मी में अधिक मांग हो जाती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगो पर भी विद्युत विभाग को अपनी कृपा बनाये रखना जरूरी है कोईरौना फीडर से जुडे से कौलापुर, सुजातपुर, धनापुर, बिहरोजपुर, छतमी, भीमपुर, घनश्यामपुर, चेरापुर, बिरनई, सोनैचा, जगापुर, बैरीबीसा, बेरासपुर, केदारपुर और तिलंगा समेत कई गांव है जहां इस समस्या से ग्रामीणों को समस्या होती है ।