ग्रामीण भागों में युद्धस्तर पर कोरोना टीकाकरण

ठाणे | ठाणे जिले के ग्रामीण भागों में कोरोना टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है इसकी मुख्यकार्यकारी अधिकारी डॉ. रुपाली सातपुते के मार्गदर्शन में केंद्र और राज्य सरकार की सूचना व निर्देश के अनुसार कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है अब तक ग्रामीण भागों में 82 हजार 532 नागरिकों को पहला डोज तथा 12 हजार 147 लोगों को कोरोना टीके का दूसरा डोज दिया गया है |

डॉ. सातपुते ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बिना किसी संदेह के कोरोना टीका लगवाएं , ठाणे जिले के पांच तालुकाओं मुरबाड , अंबरनाथ , कल्याण , भिवंडी , शहापूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , उपकेंद्र तथा ग्रामीण अस्पताल में कोरोना टीका दिए जाने की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही साईंबाबा और निरामय अस्पताल वासिंद में भी टीका दिया जा रहा है इसकी मुख्यर्काकारी अधिकारी डॉ. सातपुते ग्रामीण भागों का दौरा भी कर रही हैं माता बाल संगोपन अधिकारी डॉ. अंजलि चौधरी ने बताया कि अब तक 82 हजार 532 लोगों को पहला डोज दिया गया है , डॉ. सातपुते ने अंबरनाथ तालुका के बदलापुर और सोनवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मूलगांव पंचायत जाकर टीकाकरण का जायजा लिया , कल्याण के वरप स्थित कोविड सेंटर जाकर उन्होंने स्थिति का मुआयना किया , इस अवसर पर पंचायत समिति अंबरनाथ गट विकास अधिखारी शीतल कदम और कल्याण पंचायत समिति गट विकास अधिखारी श्वेता पालवे उपस्थित थीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *