घटिया सड़क निर्माण का भाजपा ने किया पर्दाफाश

ठाणे | दिवा प्रभाग समिति के अंतर्गत साबे गांव में बनाई जा रही सड़को का निर्माण कार्य घटिया स्तर का था जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश पनप रहा था इस स्थिति को देखते हुए भाजपा के ठाणे शहर जिला उपाध्यक्ष नीलेश पाटिल ने भाजपा विधायक निरंजन डावखरे के साथ ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से मुलाकात कर सड़क निर्माण के संदर्भ में अपनी शिकायतें की , इसके बाद संबद्ध ठेकेदार जो साबे गांव में सड़क निर्माण का काम कर रहा था और उसे ठाणे मनपा में भाजपा गटनेता मनोहर डुंबरे ने हिदायत दी कि इसके बाद घटिया सड़क निर्माण के पर्दाफाश होने के बाद ठेकेदार ने उक्त सड़क को तोड़कर फिर से सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है और अब स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है |

आपको बता दे कि दिवा के साबेगांव में कंक्रीट सड़क निर्माण का काम किया जा रहा था लेकिन सड़क निर्माण का कार्य घटिया होने के कारण भाजपा पदाधिकारियों ने इसको लेकर अपनी विरोधी आवाज बुलंद की एवं स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों निलेश पाटील , आदेश भगत , अशोक पाटील , समीर चव्हाण , विजय भोईर , रोशन भगत ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर विरोध जताया और प्रशासन से मांग की कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए , इसके बाद इन पदाधिकारियों ने भाजपा के ठाणे जिला शहर अध्यक्ष व विधायक निरंजन डावखरे से भी इसकी शिकायत की , इसी क्रम में डावखरे , निलेश पाटिल और भाजपा गटनेता मनोहर डूंबरे ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से मुलाकात कर सारी स्थिति की जानकारी दी तथा इस मुलाकात के दौरान भाजपा उपाध्यक्ष नीलेश पाटिल ने बताया कि लगभग 200 मीटर रास्ता पूरी तरह से घटिया दर्जे का है इस मुलाकात के दौरान मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने निर्देश दिया कि उक्त सड़कों को तोड़कर नए सिरे से सड़क निर्माण का काम किया जाए , उनके आदेश के बाद साबेगांव के बने निकृष्ट दर्जे की सड़कों को तोड़कर नए सिरे से बनाने का काम ठेकेदार ने शुरू कर दिया है और भाजपा उपाध्यक्ष निलेश पाटिल ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विजय भाजपा कि नहीं यह विजय साबे गांव की जनता को समर्पित है जबकि साबे गांव की जनता ने विधायक डावखरे , गटनेता मनोहर डुंबरे , निलेश पाटील , आदेश भगत और अशोक पाटिल के प्रति अपना विशेष आभार व्यक्त किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *