घबराहिये मत जनाब ये तालाब नही भटहट ब्लाक, पंचायत भवन जाने का रास्ता है

संवाददाता  धर्मेन्द्र कुमार
गोरखपुर / भटहट  |  जहाँ योगी सरकार स्वछता की बड़ी बड़ी दावे करती है वही उनके दावों का पोल खोलती यह गोरखपुर स्थित भटहन ब्लाक पंचायत का यह रास्ता कि आखिर स्व्छता का काम कितना हुया है , बता दे कि  भटहट ब्लाक पंचायत भवन के बगल वाले रास्ते पर नाली टूट जाने कारण  लगभग 1 साल से सड़क पर पानी लग रहा है ग्रामीणों ने इस समस्या को अपने ग्राम प्रधान नन्हे हुसैन से बताया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ और ना ही इस पर किसी अधिकारी का नजर पड़ रहा है सड़क पर पानी भर जाने के कारण पढ़ने जाने वाले बच्चों व राहगीरों को अनेक प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है  |
 इस मामले की जानकारी भटहट ब्लाक के ADO से ली तब उन्होंने बताया की  निश्चित रूप से, लेकिन लोगों की जल स्तर की समस्या है, लोगों की समस्या को हल करने के लिए वहां बैठक आयोजित की जाएगी, मैंने तुरंत बैठक बुलाने और समस्या को हल करने के लिए शचीवा और प्रधान को निर्देशित किया है  |
देखना यह है अधिकारी महोदय इस काम को कितनी जल्दी करवाते है या फिर नेताओ की तरह सिर्फ वाडे करते हुए दिखाई देते है |