घोड़बंदर पट्टे में राकांपा ने दिया भाजपा को झटका

ठाणे | भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पाटील ने भाजपा का दामन छोड़कर राकांपा की शरण ले ली है भव्य कार्यक्रम के दौरान राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की उपस्थिति में पाटिल ने राकांपा में प्रवेश लिया , इस अवसर पर राकांपा के ठाणे शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे और ओबीसी विभाग के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष गजानन चौधरी भी उपस्थित थे , इसके साथ ही भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रभाकर रोकाडे , ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष लक्ष्मण राठौर , अभिजीत छत्रपति पाटिल , राहुल पाटिल , प्रमोद जाधव और माधव जाधव सहित सैकड़ों लोग पाटिल के नेतृत्व में राकांपा में शामिल हुए |

आपको बता दे कि आवास मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड और शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे ने उन्हें पार्टी में शामिल किया , इस समय आनंद परांजपे ने कहा कि घोड़बंदर पट्टे में राकांपा की ताकत निश्चित तौर पर पाटिल के प्रवेश के कारण बड़ी है वैसे भी पाटिल जनाधार वाले स्थानीय राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी दशकों से काम करते रहे हैं ऐसी स्थिति में घोड़बंदर पट्टी में राकांपा को विशेष मजबूती मिलेगी , राजनीतिक नजरिए से घोड़बंदर पट्टी में पुरुषोत्तम पाटील की पहचान एक कद्दावर राजनीतिक चेहरा के रूप में रही है इन बातों का जिक्र करते हुए ओबीसी विभाग के अध्यक्ष गजानन चौधरी ने कहां की पाटिल की नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें शहर नेतृत्व ने ओवाला मजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया है तथा राकांपा मैं पाटिल के प्रवेश के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल है दूसरी ओर पुरुषोत्तम पाटील ने इस बात का जिक्र किया कि भले ही वे भाजपा में थे लेकिन उनकी आत्मा सदैव राकांपा में ही रही थी , वह दिल से राकांपा के करीब रहे हैं लेकिन अब विधिवत राकांपा के साथ जुड़ जाने के बाद वह पूरी ताकत से पार्टी को घोड़बंदर पट्टा में मजबूती देने के लिए काम करेंगे , पुरुषोत्तम पाटील के राकांपा  प्रवेश के कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी प्रभाकर सावंत , प्रभाकर रोकाडे , विलास पाटिल , सलीम पटेल , बीके सोनी , प्रभाकर सिंह , अभिजीत दलवी , कैलास सुरकर , त्रिलोकनाथ चोबे , डॉ. रानी देसाई , सत्यवान पाटिल , प्रमोद जाधव , लक्ष्मण राठौड़ , किशोर शर्मा , संदीप तोरे , सीताराम डोम्ब्रे , अशोक वाल्मीक , रानी देसाई आदि भी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *