चंद घंटे की जिलाधिकारी मिताली शर्मा को सफाई कर्मी की बेटी कहे जाने पर विश्वकर्मा समाज में क्षोभ

वाराणसी |      मिशन शक्ति के तहत रायबरेली की तेजतर्रार प्रतिभाशाली कक्षा आठ की छात्रा मिताली शर्मा को चंद घंटों के लिए जिलाधिकारी बनाए जाने पर विश्वकर्मा समाज गौरवान्वित हुआ किंतु एक समाचार पत्र के खबर के शीर्षक में मिताली शर्मा को सफाई कर्मी की बेटी लिखे जाने से विश्वकर्मा समाज के लोगों में गहरा क्षोभ व नाराजगी है ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खबर का संज्ञान लेते हुए कहा है कि किसी की पहचान जातीय कुल वंश से होती है मिताली शर्मा विश्वकर्मा कुल वंश में जन्म लेने वाली बेटी है उसे सफाईकर्मी की बेटी कहा जाना जातीय अपमान तथा स्वाभिमान पर आघात है उन्होंने कहा सम्मानित समाचार पत्र को खबर की शीर्षक पर खेद व्यक्त करना चाहिए      |