चप्पे-चप्पे पर मनपा आयुक्त बांगर की नजर

ठाणे ।  ठाणे शहर  के कोने कोने में जारी विभिन्न विकास कार्यों का जायजा ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ले रहे हैं इतना ही नहीं वे किए जा रहे कार्यों पर विशेष नजर भी रख रहे हैं इसी क्रम में रायला देवी तालाब सुशोभीकरण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया है क्योंकि अभी तक ठेकेदार ने तालाब सुशोभीकरण का काम शुरू ही नहीं किया है इसको लेकर बांगर ने नाराजगी व्यक्त की , बांगर ने जब रायला देवी तालाब परिसर का दौरा किया तो वहां एक भी मजदूर काम करते नहीं पाए गए जिसको लेकर उसके खिलाफ ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है ।

विदित हो कि रायला देवी तालाब के सुशोभीकरण का काम किया जाने वाला था सुशोभीकरण का यह काम 3 चरणों मे किया जाएगा पहले चरण का काम ठाणे मनपा करेगी तो इसके साथ ही दूसरे चरण का काम एमएमआरडीए द्वारा और तीसरे चरण का काम केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत किया जाने वाला है लेकिन अब तक योजना के प्रथम और द्वितीय चरण का कार्य भी शुरू नहीं किया गया है जिसको लेकर आयुक्त बांगर ने तीव्र नाराजगी व्यक्त की उन्होंने एमएमआरडीए के साथ भी पाठपुरावा करने का निर्देश दिया है ।

बताया जाता है कि मन आयुक्त अभिजीत बांगड़ ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की विधायक निधि से धर्मवीर चौक पर कंक्रीटीकरण के कार्यों का भी जायजा लिया जबकि इसके पहले तीन हाथ नाका चौक के मध्य भाग में स्थित सीसीटीवी खंभे पर लगे वायर के जालों को हटाने का निर्देश दिया इसी चौक पर यातायात पुलिस ने एक चौकी की मांग की है इसको लेकर भी बांगर ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है जबकि तीन हाथ नाका के कई स्थानों पर पड़े कचरे को लेकर उसे साफ सफाई करने का निर्देश भी दिया गया दूसरी ओर भंगार बड़े वाहनों को हटाने में यातायात पुलिस को मदद देने का निर्देश परिमंडल उपायुक्त शंकर पाटोले  को उन्होंने दिया परिमंडल उपायुक्त शंकर पाटोले  को उन्होंने दिया ।