चार सालों से दो हजार लोगों को रुला रहा ठाणे मनपा प्रशासन

ठाणे | ठाणे मनपा प्रशासन ने विस्थापित हुए सैकड़ों लोगों का अस्थाई पुनर्वसन खेवरा सर्कल इमारत में किया था , यह रेंटल इमारत 22 मंजिली है जो ठाणे शहर के घोड़बंदर भाग में खेवरा सर्कल के समीप स्थित है अब तक इन लोगों का स्थाई पुनर्वसन नहीं किया जा सका है जबकि यहां रहने वाले सैकड़ों परिवार गत 4 सालों से आधारभूत समस्याओं के कारण नारकीय जीवन जीने को विवश हैं लिफ्ट खराब होने के कारण 22 मंजिली इमारत पर चढ़ना उतरना मुश्किल हो रहा है इसके साथ ही 4 दिन में एक बार 5 मिनट के लिए पानी आता है इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि यहां रहने वाले 2000 नागरिकों की क्या स्थिति होगी , रेंटल इमारत में रहने वाले इन लोगों की समस्याओं को लेकर मनसे विधि विभाग के अध्यक्ष स्वप्निल महिंद्रकर ने आवाज बुलंद की है उन्होंने ठाणे मनपा आयुक्त डॉक्टर विपिन शर्मा से इस बात को लेकर लिखित शिकायत की है साथ ही मांग की गई है कि जल्द से जल्द रेंटल इमारत में रहने वाले 2000 नागरिकों की समस्याओं का निवारण किया जाए अन्यथा मनसे अपने स्टाइल में विरोध आंदोलन करने को विवश होगी |

महिंद्रकार का कहना है कि इस 22 मंजिली गवन चुंबी इमारत में 506 फ्लैट हैं जहां दो हजार से अधिक नागरिक गत 4 सालों से रह रहे हैं लेकिन यहां के लोग कई तरह की समस्याओं से त्रस्त हैं इमारत परिसर में कचरे का अंबार लगा है गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है स्थिति ऐसी है कि यहां करने वाले 20 लोग अब तक डेंगू का शिकार बन चुके हैं सबसे अधिक समस्या लिफ्ट को लेकर है लिफ्ट खराब है इस कारण 22 मंजिली इमारत पर चढ़ना उतरना महिलाओं , बुजुर्गों , बच्चों और बीमार लोगों के लिए संभव ही नहीं है इसके बाद भी ठाणे मनपा प्रशासन ऐसी गंभीर समस्याओं की अनदेखी करते आ रहा है यहां हजारों लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो रहे हैं पानी की कमी , रिसाव , बंद लिफ्ट, गंदगी के साथ ही  साम्राज्य दुख की बात है कि यहां के हर फ्लैटों में पानी लीकेज की समस्या है । इस समस्या का निदान गत 4 सालों में नहीं किया जा सका । इन बातों का जिक्र करते हुए स्वप्निल महिंद्र कर का कहना है कि रेक्टल इमारत में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है यहां सुरक्षा गार्ड के नाम पर जो कर्मी ठाणे मनपा प्रशासन द्वारा तैनात किए गए हैं वे हर महीने फ्लैट धारकों से 50-50 की अवैध वसूली कर रहे हैं एक ओर यहां के निवासी कई गंभीर समस्याओं से त्रस्त हैं तो दूसरी ओर प्रशासन द्वारा इस पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है उन्होंने ठाणे मनपा प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इस को लेकर प्रशासन द्वारा जल्द पहल नहीं की गई तो मनसे आक्रामक विरोध आंदोलन करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *