चिल्लूपार विधानसभा स पा अध्यक्ष मनोनीत हुए राजेश कुमार यादव

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |   समाजवादी पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर स. पा. जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के द्वारा गोला विकास खण्ड के ग्राम सभा ददरा कास्ट मटियारी निवासी सरल स्वभाव के धनी व मृदुभाषी राजेश कुमार यादव को पार्टी का चिल्लूूूपार विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है इनके मनोनयन पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों और शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है |

बताते चलें कि राजेश कुमार यादव इससे पहले समाजवादी पार्टी के युवजन सभा प्रदेश सचिव और 2011 से 15 तक विधानसभा अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं , पार्टी ने इनके अच्छे व्यक्तित्व और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए पुनः विधानसभा अध्यक्ष चिल्लूपार मनोनीत किया है , श्री यादव ने अपने मनोनयन पर पार्टी हाईकमान प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी नेतृत्व के द्वारा मुझे इस पद के लिए काबिल समझते हुए पदासीन किया है , मैं पार्टी के बताए गए निर्देशों का पालन करने में खड़ा उतरने का पूरा कोशिश करूंगा और मैं पार्टी के लिए अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बनाकर समाजवादी पार्टी को शीर्ष स्थान पर पहुंचाने का कार्य करूंगा , इनके मनोनयन पर जीतेन्द्र यादव , राजेंद्र यादव , रामनिवास मौर्य , आनन्द चन्द , रामप्रसाद यादव , सचिन गुप्ता , धर्मेन्द्र यादव , आशीष शाही , रामप्रसाद शर्मा , भीम यादव , राकेश यादव सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है |