चोरों ने पुलिस के रात्रि गश्त अभियान को दिखाया आईना 

महाराजगंज / आजमगढ़ |       पुलिस के रात्रि गश्त अभियान को आईना दिखाते हुए चोरों ने अधिवक्ता (वकील) के मकान को निशाना बना लिया और चोरों के हाथ पांच लाख के जेवरात व 75 हजार रुपये की नकदी लगी है इस घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को सुबह तब हुई जब खुले किवाड़ की सिटकिनी अंदर से बंद मिली , जिसके बाद स्वजन दूसरी ओर घर के बंद पड़े हिस्से में गए तो नजारा देख सन्न रह गए किन्तु उन सभी चोरों की करतूत सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है जिसके बाद महाराजगंज पुलिस को चोरी की तहरीर दे दी गई है आपको बता दे कि गोपालपुर गांव निवासी अधिवक्ता जगदीश प्रसाद सिंह के स्वजन शुक्रवार की रात रोज की भांति भोजन करने के बाद सो गए और मकान के मुख्य द्वार के निकट बरामदे में जगदीश उनके भाई व दो बेटे सो रहे थे जबकि उनकी पत्नी वृजमावती (बदला नाम) अंदर बरामदगी में सो रहीं थी और उनका मकान एक ही परिसर में दो हिस्से में बना हुआ है चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए अंदर दाखिल हुए सिटकनी बंद कर दि ताकि स्वजन जगे भी तो दूसरे हिस्से में न पहुंचने पाएं      |

कैमरे में कैद तस्वीर

बता दे कि रात में करीब दो बजे चोर मकान में दाखिल हुए तो जेवरात व नकदी समेट कर चले भी गए और अधिवक्ता (Advocate) के परिवार को भनक तक नहीं लगी एवं सुबह जब अधिवक्ता की पत्नी जगीं तो उन्हें घटना की जानकारी हुई जिसके बाद उन्होंने परिवार के दूसरे लोगो को अवगत कराया और अधिवक्ता परिवार के सत्या सिंह ने बताया कि बिजली न होने के कारण परिवार के लोग घर से बाहर सोए हुए थे तथा उन्होंने बताया कि रात में लगभग 11:30 बजे स्वजन सोने गए तथा क्षेत्राधिकारी सगड़ी भी मौके पर पहुंच क्राइम सीन देख घटना के खुलासे का पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाकर लौट गए , पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है एवं पुलिस को मौके से शराब की बोतल व गुटखा के पैकेट बरामद हुए हैं तथा थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं किंतु जल्द ही वे चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे          |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *