छह लाख लोगों की अपेक्षा शिवसेना की पूरी

दिवा | दिवा के लोगों की अपेक्षा थी कि यहां भी वंदनीय बालासोब ठाकरे दवाखाना शुरू किया जाए , आखिरकार शिवसैनिकों ने स्थानीय नागरिकों की अपेक्षा पूरी की , एक साथ दो दवाखाने का शुभारंभ दिवा में किया गया और इस बाबत जानकारी देते हुए शिवसेना के दिवा शहर प्रमुख व पूर्व उपमहापौर रमाकांत मढ़वी ने कहा कि यहां दवाखाने शुरू होने से गरीब लोगों को विशेष राहत मिलेगी , इसके साथ ही विरोधी जो अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे और उनकी भी बोलती बंद हो गई है |

दिवा में खुले दो आपला दवाखाना का शुभारंभ शहरप्रमुख रमाकांत मढ़वी तथा उपशहरप्रमख शैलेष पाटील के हाथों किया गया , ये दवाखाने बी.आर. नगर तथा साबे गांव में खुले हैं मढ़वी ने बताया कि दवाखाने शुरू होने से स्थानीय लोगों को निजी डॉक्टरों के पास जाने से मुक्ति मिल गई है इस दवाखाने के लिए स्थानीय शिवसैनिकों ने हर स्तर पर पहल की थी , इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आपला दवाखाना के डॉ. राहुल घुले ने बताया कि आपला दवाखाना शाम पांच बजे खुलेगा तथा रात दस बजे तक चालू होगा और यहां आनेवाले रोगियों को दवाएं फ्री में दी जाएगी साथ ही रोगियों के पेशाब , रक्त व अन्य जांच आधे दर पर किया जाएगा , दवाखाना रविवार को बंद रहेगा एवं इस अवसर पर नगरसेविका दीपाली भगत , अंकिता पाटील , सुनीता मुंडे , दर्शना ह्मात्रे , नगरसेवक अमर पाटील , दीपक जाधव , विभाग प्रमुख उमेश भगत , भालचंद्र भगत , शाखाप्रमुख सचिन पाटील के साथ ही स्थानीय नागरिक शिवसैनिक भी उपस्थित थे |