छह सौ नागरिकों को शिवसेना अभियंता द्वारा बांटे गए छाते

ठाणे | ठाणे मनपा में शिवसेना के वरिष्ठ नगरसेवक उमेश पाटील की पहचान शहर में एक सेवाभावी चेहरे के रूप में रही है नियमित तौर पर वे जनसेवा का काम करते रहते हैं इसी क्रम में बारिश आगमन के साथ ही उन्होंने नागरिकों के बीच 600 छाते का वितरण किया और ठाणे मनपा के प्रभाग क्रमांक – 9 में पाटील ने उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया |

बता दे कि उन्होंने पारसिक नगर , आनंद विहार , घोलाईनगर , शिवशक्ति नगर व सहयाद्रि परिसर के छह सौ नागरिकों को छाते बांटे , इस कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया , छाता पानेवाले नागरिकों ने उमेश पाटील के प्रति अपना आभार व्यक्त किया , वैसे कोरोना संकट में भी पाटील ने स्थानीय नागरिकों की भरपूर सेवा की थी जबकि कलवा में पाटील गत बीस सालों से लगातार छाते वितरण के कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं बताया जाता है कि स्व. काशिनाथ पाटील , स्व. सबाबाई पाटील , स्व. जयराम पाटील की याद में उमेश पाटील इस सेवाभावी कामों का आयोजन कर रहे हैं उक्त आयोजन के दौरान शिवसेना उपनेता दशरथ पाटील , ठाणे की उपमहापौर पल्लवी कदम , स्थायी समित के पूर्व सभापति संजय वाघुले , गजानन पवार , उपविभाग प्रमुख रविंद्र पाटील , मनोज पााटील आदि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *