छात्र छात्राओं ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर क्षेत्र का  बढ़ाया मान 

गोला / जोखन प्रसाद  | माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की अपराह्न परीक्षा फल घोषित कर दिया गोला ब्लॉक के में स्थित आनन्द विद्या पीठ इंटर कॉलेज ककरही 12 वीं की छात्रा स्वेक्षा शुक्ला 68 प्रतिशत और क्षेत्र के कैलाशी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज बरहजपार डड़वापार चौराहे के हाई स्कूल के छात्र पीयूष यादव ने 86.16 प्रतिशत  अंक तो वही बंसी चंद इंटरमीडिएट कॉलेज चिलवा की हाई स्कूल की छात्रा श्रेया दुबे ने 81. 83 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय तथा क्षेत्र का मान बढ़ाया है , इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता के साथ साथ पूरे परिवार का दिया है इन बच्चों की सफलता पर विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है इसी क्रम में गोला तहसील मुख्यालय के बगल में स्थित एम सी ए पब्लिक स्कूल गोला के बारवीं का छात्र तथा पकडी गांव निवासी संजीव भट्ट के पुत्र उत्कर्ष भट्ट ने 81.7 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टाप किया है तथा मैथमेटिक्स मे 100 मे 98 नम्बर हाशिल किया है यह उनकी विशेष उपलब्धि है उनके इस उपलब्धि पर माता पिता व गुरुजनों एंव स्वजनों ने आशिर्वाद दिया है  |

इंद्रजीत सिंह ने विद्यालय को टॉप कर क्षेत्र का किया नाम रोशन

गोला ब्लॉक के ग्राम सभा बारानगर ओम प्रकाश सिंह का पुत्र इंद्रजीत सिंह  राजकीय हाईस्कूल  गोपालपुर गोला से विज्ञान बारहवी का परीक्षा ब्यक्तिगत रूप में दिया था परीक्षा केंद्र बंशी चंद इंटर कॉलेज चिलवा पर था इंद्रजीत सिंह ने बारहवी की परीक्षा में 370 अंक 500 में प्राप्त कर 74 प्रतिशत मार्क पाकर बिद्यालय में टॉप किया है विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह का कहना है कि दसवी में कुल 12 छात्र संस्थागत रूप में थे जिसमें 9 छात्र उत्तीर्ण हुये तीन छात्र अनुत्तीर्ण हो गए इंद्रजीत सिंह को अच्छे अंक से परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह  राकेश मिश्रा राजेन्द्र मिश्रा ओमप्रकाश सिंह लालबहादुर  सिंह अभिमन्यु सिंह राजेश सिंह आदि गांव के लोगो ने बधाई दिया है  ।