इस महामारी से जंग हर हाल में जीतेंगे : पंकज चौधरी

नौतनवा / महाराजगंज  |   नौतनवा बेसिक महामारी कोरोना के चौथे चरण में भारतीय जनता पार्टी महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी दिल्ली से चलकर बरगदवा एवं नौतनवा पहुंच गए कोरोन जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को कुछ बातें बताते हुए कहा कि इतिहासाक्षी है कि भारत की जनता बहुत सारी महामारी जैसी बीमारियों से जूझते हुए उस पर काबू पाया है इस देश की जनता को यह पूरा विश्वास है की कोरोन हर हाल में हारेगा और भारत जीतेगा देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जीके निवेदन को देशवासी जिस तरह पालन कर रहे हैं उससे करो ना मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुका है , लाक डाउन का चौथा चरण चल रहा है इस चरण में काफी कुछ सामान्य हुआ है रोज मार्ग की वस्तुएं लोगों तक पहुंच रही है शासन स्तर से जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर जनजीवन सामान्य करने की कोशिश की जा रही है देश की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर संकट से निपटने के लिए तैयार है  |

उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए एकमात्र उपाय है जो सावधानी ही है बार बार साबुन से हाथ धोना सैनिटाइजर करना मुंह पर मार्क्स लगाकर चलना धुम्रपान से बचना सार्वजनिक आ स्थानों पर गंदगी ना फैलाना और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए हम सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नौतनवा विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने कहा संकट के समय जो लोग अन्य महानगरों से आ रहे हैं उन्हें 14 दिन गांव में ही कवरिटाइन कराया जाए एवं उनके खाने-पीने तथा रहने की उचित व्यवस्था कराई जाए क्षेत्र में कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए साधन संपन्न व्यक्तियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए इस मौके पर महाराजगंज सदर के विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले आज भारत लगभग 70% कोरो ना से लड़ाई जीत चुका है इस लड़ाई को जीतने में जनता का अहम योगदान है |

इस अवसर पर सुनौली के चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी नौतनवा के चेयरमैन गुड्डू खान सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह जिला महामंत्री प्रदीप सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य नन्हे सिंह मंडल अध्यक्ष राजेश यादव नगर अध्यक्ष अजय अग्रहरि माननीय सभासद अजय सिंह झुनझुन चौधरी बाबू नंदन शर्मा कृष्ण मुरारी पांडे राधेश्याम सिंह सरदार विक्की सिंह प्रवीण त्रिपाठी के अलावा अन्य कार्यकर्ता पुलिस के जवान मौजूद रहे कार्यक्रम में पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और सभी लोग मुंह पर मार्क्स लगाएं आपने हाथों को सैनिटाइजर कर रहे थे  |

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट