जनसहयोग से बदलेगा ठाणे शहर का चेहरा मोहरा आयुक्त बांगर

ठाणे। ठाणे शहर का चेहरा मोहरा बदलने के लिए जनसहयोग सबसे महत्वपूर्ण होता है बिना इसके शहर का संपूर्ण विकास संभव नहीं है ठाणे महानगरपालिका के नवनियुक्त प्रशासक और आयुक्त अभिजीत बांगर ने आज ठाणे मनपा का कार्यभार संभाला निवर्तमान आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने उन्हें अपने हाथों जिम्मेदारी सौंपी इस अवसर पर बांगर ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं गौरवान्वित हूं कि मुझे ठाणे शहर में काम करने का मौका मिला है मैं ठाणे के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहूंगा इतना ही नहीं नए ठाणे के निर्माण में यहां की जनता की अहम सहभागिता होगी आम नागरिकों का सहयोग और समर्थन भी लिया जाएगा ठाणे महापालिका प्रशासक तथा आयुक्त पद का कार्यभार स्वीकारने के बाद अभिजीत बांगर को पूर्व आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने शुभकामनाएं , इसी अवसर पर अपने निजी विचार व्यक्त करते हुए बांगर ने कहा कि ठाणे जैसे ऐतिहासिक और पारंपरिक शहर में काम करना निजी अभिमान की तरह है लेकिन काम करने के दौरान कई तरह की चुनौतियां भी सामने आती है यह प्रयास रहेगा कि मैं यहां के आम नागरिकों का सहयोग और समर्थन प्राप्त करूं ताकि वे भविष्य के ठाणे के निर्माण के सपने को सार्थक रूप प्रदान कर सकें , बांगडर ने कहा कि ठाणे शहर में बहुत कुछ नया करने को वे उत्सुक हैं जो उनके लिए एक बेहतर अवसर है ठाणे महानगरपालिका के नवनियुक्त आयुक्त तथा प्रशासक अभिजीत बांगर को प्रशासनिक सेवा का लंबा और खासा अनुभव प्राप्त है वे वर्ष 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं ।

ठाणे आने के पहले वे नवी मुंबई महानगर पालिका के प्रशासक और आयुक्त रह चुके हैं अर्थशास्त्र विषय में पदवी और पदव्यूत्तर डिग्री होल्डर अभिजीत बांगर वर्ष 2010 में रायगढ़ जिले में अतिरिक्त जिलाधिकारी के तौर पर  प्रशासनिक सेवा शुरू की इसके बाद अलीबाग जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सातारा जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पालघर के जिलाधिकारी, अमरावती के जिलाधिकारी के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं जबकि नवी मुंबई आने से पहले वे नागपुर महानगर पालिका आयुक्त थे वही कोरोना संकट के समय बांगर नवी मुंबई मनपा के आयुक्त थे इस संकट में भी उनका प्रशासकीय कामकाज काफी सराहनीय रहा था ठाणे शहर में भी वे उससे भी कुछ अच्छा करने की निजी ख्वाहिश रखते हैं ।