जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     गोला ब्लाक के जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर धरना प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के अनुपस्थिति मे स्टेनो बाबू को सौंपा लोगों को संबोधित करते हुए मंडल मीडिया प्रभारी बाबा शांती दास शास्त्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है संविधान एवं विधि के द्वारा आरक्षण व्यवस्था तार – तार किया जा रहा है मेडिकल में आरक्षण समाप्त कर दिया गया है छात्रों की छात्रवृत्ति खत्म कर दी गई है किसानों को बंधुआ मजबूर बनाया जा रहा है हमारी मांग है कि किसानों को खाद बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए और सिंचाई व्यवस्था मुक्त किया जाए तथा आवारा पशुओं को बंद किया जाए इससे किसानों की फसलों की सुरक्षा हो सके राम जानकी मार्ग गोपालपुर से लेकर गोला चंद चौराहे तक और गोला चंद चौराहे से लेकर रानीपुर तक टूट चुके मार्ग का मरम्मत कराया जाए इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश मौर्य , जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार सोनकर , जिला संगठन मंत्री हरिशंकर मौर्य , विधानसभा संगठन मंत्री बहादुर मौर्य , विधानसभा उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य , विधान सभा संगठन मंत्री सुनील कुमार मौर्य , ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया लाल मौर्य , ब्लॉक उपाध्यक्ष शैलेश कुमार मौर्य , सत्येंद्र कुमार , दुर्ग विजय कुमार , रामधारी कुमार , सुनील कुमार मौर्य , रविंद्र मौर्य , देवनारायण मौर्य , अनिरुद्ध कुमार , कन्हैयालाल मौर्य , दिलीप सोनकर , प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे   |