जन सेवक थे स्व० विनय कुमार सिंह उर्फ विन्नु :- भाजपा सांसद 

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     अमर शहीद बन्धू सिंह के वंशज , प्रखर राष्ट्रवादी राजनीति कार्यकर्ता एवं शहीद बन्धू सिंह डिग्री कॉलेज के संस्थापक स्व० विनय कुमार सिंह उर्फ बिन्नू की चतुर्थ पुण्यतिथि मनाई गई , जिससे मुख्य अतिथि बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद जय प्रकाश निषाद थे , सरदार विकास खण्ड के अंतर्गत शहीद बन्धू सिंह डिग्री कॉलेज करमहां में स्व० विनय कुमार सिंह उर्फ बिन्नू का चतुर्थ पुण्यतिथि मनाई गई , जिसमें सर्व प्रथम कमलेश पासवान ने स्व० विनय कुमार सिंह के मुर्ती पर माल्यार्पण और चित्र पर श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि अर्पित किए , इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि आने वाला साल में कोविड महामारी से सभी लोगों को बचना चाहिए क्योंकि इसके नतीजे भयावह हो सकते हैं आप सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और सोसल डिस्टेंस का अवश्य पालन करें , मैं आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और कहा कि मैं स्व० विनय कुमार सिंह उर्फ बिन्नू को शिष झुका कर श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं क्योंकि ये प्रखर राष्ट्रवादी राजनीति कार्यकर्ता थे और जनता के सुख – दुख में सदैव अग्रहणी रहते थे , जो सदैव याद किए जाएंगे , सभी आगंतुकों का स्वागत अजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया ने किया , इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदुम्न द्विवेदी और संचालन अरुण सिंह ने कि , इस अवसर पर चरगावां विकास खण्ड ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान , पूर्व विधायक बेचन राम , शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी , चंद्रमौली उपाध्याय , आद्या दुबे , मारकंडेय यादव , लाल मोहन यादव , सुभाष पासवान , धनंजय सिंह कौशिक , राजकुमार गुप्ता , संतोष गुप्ता , प्रकाश चन्द्र नन्हें , रामअवध प्रसाद , भोला पासवान , अद्द्या पासवान , पं० राज कुमार ब्यास , पवन चौहान , राम मिलन निषाद , सुरेन्द्र सिंह , छेदी सिंह , समरजीत पासवान , दयानंद पासवान , ओ.पी. यादव , पप्पू यादव , अंजित पासवान , सांसद संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे    |