जल दिवस जनजागृति सप्ताह निमित्त पर लिया गया जलसंकल्प

ठाणे | ठाणे जिलापरिषद के पानी और स्वच्छता मिशन कक्ष तथा ग्रामीण पानी आपूर्ति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पानी शुद्धता , पानी संरक्षण तथा पानी सुरक्षा पर अमल कर जिले के ग्रामीण भागों में विश्व जल दिवस का औचित्य साधकर जनजागृति सप्ताह का आयोजन किया गया है इसी निमित्त यशवंतराव चव्हाण सभागृह में जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब दांगडे के हाथों जिलास्तरीय इस उपक्रम का शुभारंभ किया गया , इस मौके पर जल प्रतिज्ञा भी ली गई |

उक्त कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रुपाली सातपुते , प्रकल्प संचालक छायादेवी शिसोदे , उपमुख्य कार्यकारी ( सामान्य प्रशासन) अजिंक्य पवार , कार्यकारी अभियंता (ग्रामीण पानी आपूर्ति) एच.एल. भस्मे , उपमुख्य लेखा व वित्तधिकारी सुभाष भोर , उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी ( ग्रामपंचायत) चंद्रकांत पवार , कार्यकारी अभियंता (बांधकाम) नितीन पालवे , जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला व बाल विकास) संतोष भोसले , जिला आरोग्य अधिकारी डॉ. मनिष रेंघे , जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. लक्ष्मण पवार , कृषि विकास अधिकारी श्रीधर काळे , समाजकल्याण अधिकारी सुनिता मते , उप अभियंता (भूजल सर्वेक्षण) संजय सुकटे , उप अभियंता (लघू पाटबंधारे) डी. ए.पाटील , सहायक गट विकास अधिकारी (नरेगा) समिना शेख के साथ ही अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे |

इस अवसर पर डॉ. भाऊसाहेब दांगडे ने कहा कि पानी महत्वपूर्ण नैसर्गिक स्रोत है जिस कारण पानी की स्वच्छता , सुरक्षा और उपयोगिता की महत्ता है ऐसी स्थिति में पानी को लेकर सामान्य नागकिों में जनजागृति पैदा करने अभियान की शुरुआत की गई है वहीं उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पानी व स्वच्छता) छायादेवी शिसोदे ने कहा कि पेयजल को लेकर हर किसी को जागरुक रहने की आवश्यकता है लोगों को शुद्ध पानी मिलना पहली प्राथमिकता है इसके लिए पानी का भंडारण , वॉटर टैंकों की सफाई , पानी बचाने की कोशिश बहुत जरुरी है यही संदेश अभियान के माध्यम से जिले के ग्रामीण भागों में लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा |