जांच के आदेश से ब्लाक कर्मचारियों मे मचा हड़कंप

महाराजगंज | जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक में फर्जी तरीक़े से सरकारी धन का मामला जोर पकड़ता जा रहा है एक तरफ जहां एक जनप्रतिनिधि के द्वारा डी.एम. , सी.डी.पी.ओ. , ए.डी.ओ. पंचायत बी.डी.ओ. को शिकायत पत्र देकर प्रधान पर आरोप लगाया गया कि बिना सेनटाईजेशन कराये ही सचिव द्वारा लाखों रुपए का भूगतान किया गया , अर्जी पर संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से संज्ञान मे लेकर आदेश दिए गए कि बृजमनगंज ब्लाक के समस्त ग्राम सभा का जहां भी कार्य न हुआ हो बिना जांच प्रक्रिया के पूरा होने के उपरांत भूगतान स्वीकृति प्रदान करें |

मीडिया द्वारा लगातार प्रमुखता से खबर छपने एवं अधिकारियों के आदेश से संबंधित कर्मचारियों एवं जिम्मेदार लोगों मे हडकंप मच गया है और मीडिया ने शिकायत पत्र को गंभीरता से लेकर मामले की सत्यता जांचने के लिए मटिहनवा गांव के कई टोले का भ्रमण कर वहां की महिलाओं बच्चे बुढे बुजुर्ग नौजवान से निष्पक्ष बात चीत की नतीजे चौकाने वाले मिले विगत तीन माह से किसी भी टोले पर सेनटाईजेशन एवं साफ सफाई का कार्य हुआ ही नहीं है जबकि दो लोगों ने बताया कि एक बार सेनटाईजेशन का टैंकर आया था परन्तु बारिश के कारण लौट गया फिर नहीं आया यानी हम कह सकते हैं कि टैंकर दिखाकर भूगतान कराया गया , जबकि छिड़काव हुआ ही नहीं , यह मामला जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों तक प्रकाशित खबरों , विडियों , ट्विटर , मेल के माध्यम से पहुंचा भी है मीडिया द्वारा टेलीफोन वार्ता मे जनपद के सी.डी.ओ. एवं डी.पी.आर.ओ. ने बताया है कि निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच में दोषी पाये जाने पर उचित कार्यवाही भी होंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *