जाम समस्या को लेकर बृजमनगंज में हुई बैठक

महाराजगंज | जनपद महाराजगंज के नगर पंचायत को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये फरेंदा एस.डी.एम. राजेश जायसवाल ने आज नगर पंचायत कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों व प्रमुख व्यापारियों के साथ बैठक कि और कस्बे का पैदल निरीक्षण करने व सबसे विचार विमर्श के पश्चात निर्णय लिया गया की सड़क व नाली पर जो लोग दुकान लगाते है वो उसके बाद अपने अपने जमीन के अंदर दुकान लगायेंगे नहीं तो जिला पंचायत की जमीन को सब्जी मंडी के लिये आवांटित कर दिया जायेगा और सभी सब्जी और पटरी के दुकानदार अपनी दुकान वहीं ले जायेंगे , उन्होंने कहा की सबको तीन दिन का समय दिया जायेगा , उसके बाद कार्यवाही होगा और बोला की इसके साथ ही पॉलीथीन पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और मैं शासन से प्रस्ताव करवाउंगा की बड़ी मालवाहक गाड़ियों की दिन मे कस्बे मे घुसने पर नो इन्ट्री किया जाये , एसडीएम राजेश जायसवाल के साथ नगर पंचायत के ई.ओ. अवधेश कुमार सिंह भी साथ में रहे , बैठक मे शामिल होने वाले जन प्रतिनिधियों मे गणेश जायसवाल , दिलीप चौधरी , भाजपा नेता योगेंद्र यादव , किशन जायसवाल , विनोद जायसवाल , श्रवन गिरी , दिनेश कुमार , सूरज सिंह जायसवाल , सौरभ जायसवाल और तमाम लोग उपस्थित रहे और अपने अपने विचारों को रखा |