जिंदा लोगों को निगलने के लिए बेताब है दिवा की सड़के

दिवा | दिवा में निर्माणाधद्घन सड़के राम भरोसे हैं खोदकाम करने के बाद भी सुरक्षा प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं जिस कारण किसी भी समय यहां भीषण हादसा हो सकता है ऐसी आशंका भाजपा के ठाणे शहर जिला उपाध्यक्ष निलेश पाटील ने व्यक्त की है साथ ही कहा है कि लापरवाही के कारण किसी भी समय लोगों की जानें जा सकती हैं ये सड़के जिंदा लोगों को निगलने के लिए बेताब है |

दिवा में इस समय रास्ते का काम नियोजनशून्य स्टाइल में किया जा रहा है यहां यातायात नियोजन का भी अभाव है ऐसी स्थिति में लोगों की जान को खतरा बना है रास्ते के काम के लिए खोदकाम तो किया जाता है लेकिन वहांं सुरक्षा का प्रबंध नहीं होने के कारण वाहन भी हादसे का शिकार हो रहे हैं लोगों की जान को खतरा बना है इन बातों का जिक्र करते हुए निलेश पाटील का कहना है कि खोदे गए गड्ढे में गिकर लोग तो घायल हो ही हे हैं लेकिन अब तो वाहन भी हादसे का शिकार हो रहे हैं |

इसी तरह की घटना दिवा के गणेश नगर में हुई थी , एक बच्चा अपनी सायकल के साथ गड्ढे में जा गिरा था , इस समय दिवा – आगासन मार्ग पर सिंगल लेन प्रवास चालु है एक ही लेन से दोनों तरफ कीे गाडिय़ां आती-जाती हैं लेकिन यहां यातायात नियोजन भी नहीं किया गया है पाटील ने ठाणे मनपा प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए , यहां सुरक्षा की उपाय योजना की जाए अन्यथा किसी की भी जान जा सकती है इस बात को लेकर पाटील ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा से भी आग्रह किया है  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *