जितेंद्रकुमार इंदिसे ने दिया आमरण अनशन का इशारा 

ठाणे ।  कोरोना की कहर से ठाणे में बीते कई महीनो से लगातार लॉकडाउन है जिसकी वजह से रिक्शा चालकों पर पहाड़ टूट गया है क्यों कि रिक्शा चालकों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है लाकडाऊन के कारण आटो चालकों का बुरा हाल है और अब भूखों रहने की नौबत आ गई है जिस कारण आटो चालकों का बैंक का हफ्ता माफ किया जाए, इन बातों का जिक्र करते हुए आरपीआई एकतावादी के नेता जितेंद्र कुमार इंदिसे ने कहा है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो पूर्व द्रुतगामी हायवे पर चालक आमरण अनशन करेंगे , इंदिसे का कहना है कि लाकडाऊन से मुक्ति कब मिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है ।
लेकिन आटो और टेंपो चालक अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करे  प्रशासन इस पर गंभीर नहीं है लाकडाऊन के कारण रोटी के लाले पड़ रहे हैं आगे आने वाले समय  में स्थिति सुधरेगी गारंटी नहीं है , आगे इंदिसे का कहना है कि एक चालक को चार पांच सदस्यों का भरण पोषण करना पड़ता है लाकडाऊन के कारण रोजाना कमाई छीन गई है लेकिन सरकार और प्रशासन चालकों को समस्या को लेकर गंभीर नहीं है ,उन्होंने मांग की है कि सीएम निधि से चालकों को आर्थिक मदद दी जाए साथ ही रिक्षा चलाने की भी अनुमति दी जाए अन्यथता उन्हें मजबूरन उपोषण करना पडेगा ।