जितेंद्र आव्हाड ने दी चेतावनी

ठाणे | मुंब्रा रेती बंदर के पास गुजरने वाली रेल पटरियों के ऊपर यदि फुटओवर ब्रिज नहीं बनाया गया तो मध्य रेलवे के पांचवी और छठी रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य रोक दिया जाएगा ऐसी चेतावनी राज्य के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने ठाणे में दी , वे टिप टॉप प्लाजा में आयोजित पक्ष प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान जानकारी देते हुए आव्हाड ने बताया कि मुंब्रा रेतीबंदर के पास से गुजरने वाली रेल पटरियों पर फुट ऑवर ब्रिज बनाने की मंजूरी रेलवे ने बहुत पहले दी थी , जिसका बाकायदा पांच वर्ष पूर्व भूमिपूजन भी हुआ था , पर इस निर्माण कार्य को पूरा करने में रेलवे टालमटोल कर रही है |

बता दे कि पिछले पांच वर्ष में अब तक रेलवे से कटकर करीब 100 से अधिक मासूम लोगो की मौत हो गई है जितेन्द्र अव्हाड ने रेलवे को चेतावनी दी है की यदि अगले 8 दिनों में मुम्ब्रा रेटीबंदर के तय स्थान पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं शुरू करेगी तो वे आम लोगो के साथ उग्र आंदोलन कर सेंट्रेल रेलवे की जारी सेवा बाधित कर देंगे , विदित हो कि उल्हासनगर के किंग कहे जाने वाले पप्पू कॉलोनी और ओन्ली कालोनी अपनी टीम के साथ एन.सी.पी. में शामिल हुए , इस अवसर पर पंचम कालानी ने विधिवत एन.सी.पी. में प्रवेश लिया इसके साथ ही टीम ओमी कॉलोनी के जितने भी नगरसेवक और पदाधिकारी थे उन्होंने भी राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की उपस्थिति में एन.सी.पी. में प्रवेश लिया , पक्ष प्रवेश के इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन एन.सी.पी. के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद आनंद परांजपे ने किया , इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आव्हाड ने कहा कि आने वाले समय में राकांपा अन्य शहरों में भी राजनीतिक हलचल मचाएगी एवं उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में उल्हासनगर मनपा में एन.सी.पी. से ही महापौर बनेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *