जिलाधिकारी ने चार सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने का दिया निर्देश

भदोही  ।  कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ता देख भदोही जिला प्रशासन भी भविष्य में हो सकने वाली समस्या को मद्देनजर रखते हुए व्यवस्था बनाने व तैयारियों में जुट गया है , और पिछले चार दिन से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन हरकत में आ गया है , इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का आदेश दिया है ।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के साथ भदोही ‘कारपेट एक्सपो मार्ट’ का निरीक्षण किया , जिसमें चार सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा , जिलाधिकारी ने मार्ट को कोरोना आपदा के दृष्टिकोण से अधिग्रहित करने के आदेश के साथ निर्देश दिया कि मार्ट में शीघ्र आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जाए , साथ में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए , इस मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद थे  ।