जिला में चल रहे 33 अनधिकृत विद्यालयों को बंद करने का शिक्षण अधिकारी ने दिया आदेश

अनधिकृत विद्यालयों में बच्चों का एडमिशन नही करवाने के लिए अभिभावकों को दिया निर्देश

ठाणे |   2018 – 2019 के यु – डायस रिपोर्ट के अनुसार जिले में 33 अनधिकृत माध्यमिक स्कूल धड़ल्ले से चल रहे है इन स्कूलों चलाने वाले स्कूल माफिया संस्था के नाम पर चला रहे हैं इन अवैध तरीके से चल रहे स्कूलों पर नकेल कसने के लिए शिक्षण अधिकारी ने तुरंत बंद करने के लिए आदेश दिया और कार्यालय में हमीपत्र जमा करने के लिए निर्देश दिया है इसके अलावा इस तरह के अवैध तरीके से स्कूल चलाने वाले संस्था चालक तुरंत बंद नही किए तो इनके खिलाफ में शिक्षण नियम 2009 के तहत कलम 18 (5) व 19 (1) पर कार्रवाई की जाएगी यह बात शिक्षण अधिकारी शेषराव बडे ने कहा है इसके साथ ही अभिभावकों को ऐसे अवैध स्कूलों में एडमिशन नही करें अन्यथा जिम्मेदार अभिभावक स्वयं होंगे जिला परिषद नहीं  |